PM Modi On Revanth Reddy: रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के CM बनने पर PM मोदी ने दी बधाई, 'मेरा सहयोग हमेशा रहेगा’
PM Modi Congratulated Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले रेवंत रेड्डी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है.
PM Modi Congratulated Revanth Reddy: तेलंगाना में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले रेवंत रेड्डी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है. इसके साथ में पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गुरुवार दोपहर पीएम मोदी ने लिखा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेवंत रेड्डी गारू को बधाई. मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं."
Congratulations to Shri Revanth Reddy Garu on taking oath as the Chief Minister of Telangana. I assure all possible support to further the progress of the state and the welfare of its citizens. @revanth_anumula
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2023
रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के तीसरे मुख्यमंत्री
रेवंत रेड्डी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को तेलंगाना के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोगों की मौजूदगी में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी और उनके कैबिनेट के सहयोगियों को शपथ दिलाई.
रेवंत रेड्डी के साथ मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनके अलावा नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी,एस. डुडिल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेब श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, सोट. कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया सीताक्का, तुम्मला नागेश्वर राव, कृष्णा राव और गद्दाम प्रसाद कुमार ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे उपस्थित
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुडा जैसे बड़े नेता शामिल रहे. इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, सीपीआई महासचिव डी. राजा ने भी शपथ ग्रहण में शिरकत की हैं.
बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस नेता मंत्री को ही अपने चुनाव अभियान का प्रमुख बनाया था. उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी ने सत्तारूढ़ बीआरएस को हराकर 119 में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की है. जून 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद सूबे में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है.
ये भी पढ़ें :Telangana: जानें कौन हैं वो 12 चेहरे, जिन्होंने तेलंगाना में CM रेवंत रेड्डी के साथ ली मंत्रीपद की शपथ