नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधायक के रूप में 50 साल पूरे करने पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह राणे को बुधवार को बधाई दी और कहा कि राज्य की प्रगति के लिए उनका उत्साह उनके कार्य में झलकता है.
गोवा विधानसभा ने भी राणे को बधाई दी. बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन राणे को बधाई देने के लिए नेता विपक्ष दिगंबर कामत की ओर से एक प्रस्ताव पेश किया गया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रताप सिंह राणे जी को विधायक के रूप में 50 साल पूरे करने की उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई.’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जनता की सेवा और गोवा की प्रगति के लिए उनका (राणे) उत्साह उनके कार्य में झलकता है. मुझे उनके साथ अपनी चर्चाएं याद हैं जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे.’’
राणे गोवा की राजनीति में एक बड़ा नाम रहे हैं, खासतौर से 80 के पूरे दशक, 90 के दशक के कुछ सालों में वह राज्य की राजनीति पर हावी रहे हैं. वह 6 बार राज्य की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं.
1980 से 1985 तक, 1985 से 1989 तक, 1990 में तीन महीने के लिए, 1994 से 1999 तक, 2005 में एक महीने के लिए और उसके बाद 2005-07 के लिए उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री का पद संभाला.
यह भी पढ़ें: