PM Modi congratulates Pushpa Kamal Dahal: नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को हार्दिक बधाई. भारत और नेपाल के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं. हम इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे. 





नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया, नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने माओवादी केंद्र के नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के पुष्पा कमल दहल आज (26 दिसंबर) शाम चार बजे नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. 




तीसरी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री 



नई सरकार बनाने के लिए संसद के 169 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद दहल को तीसरी बार नेपाल का पीएम नियुक्त किया गया. दहल को राजनीतिक गलियारों में प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 2008 से 2009 तक और फिर 2016 से 2017 तक नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है. 



6 दलों के गठबंधन से बनी है सरकार 

 

6 दलों के गठबंधन ने पुष्प कमल दहल को प्रधानमंत्री के रूप में पेश करने का फैसला किया है. इसमें एक समझौता भी किया गया है. दहल ढाई साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे. नेपाल में बीते डेढ़ दशक में 13वीं बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का मंच तैयार हो गया है.

ये भी पढ़ें: 


कई दरारों वाले गठबंधन के साथ नेपाल में प्रचंड फिर बने PM, चीन की चाल पर होगी भारत की नजर