Narendra Modi on Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी, 2024) को चीन के साथ सीमा मुद्दों पर विपक्षी दलों की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे एजेंट की तरह काम करेंगे तो देश उनकी भाषा को कभी स्वीकार नहीं करेगा. पीएम मोदी का यह बयान विपक्षी नेताओं की ओर से लद्दाख में कथित चीनी घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करने और भारत की सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम न होने का आरोप लगाने के बाद आया.
पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा- मुझे भारत की सशस्त्र सेनाओं की ताकत पर पूरा भरोसा है, भले ही विपक्षी नेता उनका मनोबल तोड़ने की कितनी भी कोशिश कर लें. अगर कुछ लोग इस सपने में रहते हैं कि उनके शब्द सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा देंगे, तो उन्हें इससे बाहर आना चाहिए. देश किसी के एजेंट के रूप में काम करने वालों की ओर से कहीं से भी उठाई गई ऐसी भाषा को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
"आतंकवाद और नक्सलवाद अब छोटे क्षेत्रों तक"
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया, "देश शांति और सुरक्षा का अनुभव कर रहा है. यह पिछले 10 साल में मजबूत हुआ है. आतंकवाद और नक्सलवाद अब एक छोटे से क्षेत्र तक ही सीमित हो गए हैं. दुनिया भी आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के लिए मजबूर हो रही है. हमें भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत पर गर्व होना चाहिए." उन्होंने आगे डीके सुरेश के 'अलग देश' वाले बयान की भी आलोचना की और कहा- कुछ ताकतें देश को बांटने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं.
कश्मीर पर फिर की नेहरू की आलोचना
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “इसी सदन में पहले जब कश्मीर का विषय उठता था तो तीखी नोक-झोंक होती थी लेकिन अब उसी सदन में नेता केवल जम्मू-कश्मीर में विकास गतिविधियों के बारे में बात करते हैं. अगर मैं नेहरू का नाम लेता हूं तो वे (कांग्रेस) नाराज हो जाते हैं पर सच तो यह है कि उनके फैसलों के कारण कश्मीर के लोगों को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा है.''
ये भी पढ़ें