बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी, कहा- देखेंगे कि RCEP में हितों को पूरी तरह से समायोजित किया जा रहा है या नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को बैंकॉक में नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे पर हैं.
![बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी, कहा- देखेंगे कि RCEP में हितों को पूरी तरह से समायोजित किया जा रहा है या नहीं PM Narendra Modi departs for Thailand visit बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी, कहा- देखेंगे कि RCEP में हितों को पूरी तरह से समायोजित किया जा रहा है या नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/02063130/PM-Modi-in-Bangkok.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय थाईलैंड दौरे पर बैंकॉक पहुंचे. पीएम मोदी आज भारतीय समुदाय के लोगों के लिए आयोजित 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कल 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वह चार नवंबर को 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और एक क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी शिखर बैठक में भी भाग लेंगे.
पीएम मोदी ने बैंकॉक रवाना होने से पहले कहा कि आरसीईपी बैठक में भारत इस बात पर गौर करेगा कि क्या व्यापार, सेवाओं और निवेश में उसकी चिंताओं और हितों को पूरी तरह से समायोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान वह थाईलैंड की राजधानी में मौजूद कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
In Bangkok, there will be meetings with various world leaders to discuss important bilateral and global issues. India is eager to improve connectivity with @ASEAN nations. The East Asia Summit gives an opportunity to present our vision for the Indo-Pacific region.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2019
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आसियान से संबंधित शिखर सम्मेलन हमारे कूटनीतिक कैलेंडर का एक अभिन्न अंग और हमारी ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का एक महत्वपूर्ण घटक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आसियान के साथ हमारी साझेदारी सम्पर्क, क्षमता निर्माण, वाणिज्य और संस्कृति के प्रमुख स्तंभों पर बनी है.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)