PM Narendra Modi: बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कितना आदर-सम्मान है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. इसका ताजा उदाहरण सोमवार (4 मार्च) को देखने को मिला, जब पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे. दरअसल, तमिलनाडु में बीजेपी के एक कार्यकर्ता जुड़वा बच्चों के पिता बने, लेकिन वह अपने नवजात बच्चों का चेहरा पहली बार देखने से पहले प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बीजेपी कार्यकर्ता की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी कार्यकर्ता असवंत पिजाई की तारीफ में कहा कि मुझे ये देखकर बेहद खुशी हुई है कि पार्टी में इस तरह के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने राज्य में हो रहे विकास की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने बताया कि किस तरह से चेन्नई में हजारों करोड़ रुपये के शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ता को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी चेन्नई के कई नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे. पार्टी कार्यकर्ता भी पीएम के स्वागत के लिए खड़े थे. इन्हीं कार्यकर्ताओं में से एक थे, असवंत पिजाई. पीएम के जरिए एक्स पर शेयर की गई तस्वीर में पिजाई को पीएम मोदी से आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री भी उन्हें कंधे पर हाथ रखकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की.
पीएम मोदी ने कहा, 'एक बहुत खास बातचीत. चेन्नई एयरपोर्ट पर हमारे कार्यकर्ताओं में से एक असवंत पिजाई जी मेरा स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे. उन्होंने मुझे बताया कि उनकी पत्नी ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, लेकिन अभी तक वह उनसे मिल नहीं पाए हैं. इस पर मैनें उनसे कहा कि उन्हें यहां नहीं आना चाहिए था. साथ ही मैंने उन्हें और उनके परिवार को अपना आशीर्वाद भी दिया.'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'यह देखकर खुशी होती है कि हमारी पार्टी में इतने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. हमारे कार्यकर्ताओं का ऐसा प्यार और स्नेह देखकर मैं भावुक हो जाता हूं.'