PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ABP न्यूज को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने खुद के साथ बीती एक दर्द भरी कहानी भी सुनाई. पीएम मोदी ने बताया कि मैंने अपने सामान्य जीवन में भी अपमान सहा है. पीएम मोदी ने कहा, ''कोई मुझे गाली देता है तो आश्चर्य नहीं होता है, क्योंकि बचपन से ही हमने ये सब देखा और सहा है. नामदार लोग हम लोगों के साथ ऐसा ही करते हैं.''


ABP न्यूज को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ''वो नामदार हैं, हम कामदार हैं. इसलिए हमारे नसीब में गाली-गलौच और अपमान लिखा हुआ है. ये मेरे लिए नया भी नहीं है, कोई मुझे गाली देता है तो आश्चर्य नहीं होता है, क्योंकि मैं बचपन से ऐसे ही जिंदगी गुजारते आया हूं. इसलिए मैं मानकर चलता हूं कि मैं सहन कर लूंगा.''


पीएम मोदी को क्यों पड़ा थप्पड़?


पीएम मोदी ने कहा कि मैं बचपन में कप-प्लेट धोता था तो चाय की दुकान वाला भी मुझे डांट देता था और कहता था कि ऐसा क्यों कर रहे हो. अगर चाय ठंडी होती थी तो थप्पड़ मार देता था. बचपन में मैंने ये सब सहा है, इसलिए मुझे कोई शिकायत नहीं रहती है.






इंटरव्यू में क्या बोले पीएम मोदी


इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि संविधान की भावना का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि जब संविधान बना तो सहमति से विचार बना कि हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते हैं. लेकिन आज कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण करना चाहती है, जो संविधान का अपमान है.


यह भी पढ़ें- PM Modi Exclusive Interview: चुनाव के नतीजों और एग्जिट पोल वाले दिन क्या करते हैं पीएम मोदी, बताई अपनी दिनचर्या