PM Modi On ABP News: अंतिम चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ABP न्यूज को EXCLUSIVE इंटरव्यू दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने नतीजों वाले दिन के अपने दिनचर्या के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैं उस दिन ध्यान करता हूं. उस दिन मेरे कमरे में किसी की एंट्री नहीं होती, रिजल्ट वाले दिन मुझे फोन देना भी अलाउ नहीं होता है.


पीएम मोदी ने 2002 की एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''2002 की घटना है, लोग बोल रहे थे कि जीतना मुश्किल है. मैं अपने कमरे में था, मैंने कहा जो होगा वो होगा. फोन आए तो मैंने नहीं उठाया. डोर बैल बज रही थी, मैंने किसी को बुलाया तो उसने बताया कि पार्टी के लोग मिलना चाहते हैं. उस दिन दो ढाई बजे मैंने पहली बार रिजल्ट देखा. फिर मैंने माला मंगवाई और केशुभाई पटेल को पहनाई मिठाई खिलाई.''


नतीजों वाले दिन क्या करते हैं पीएम मोदी


पीएम ने कहा, ''अभी भी जिस दिन एग्जिट पोल और रिजल्ट वाले दिन भी मैं थोड़ा दूर रहता हूं. मैं न नतीजों पर ध्यान देता हूं, न रुझानों पर ध्यान देता हूं. मैं एक मिशन वाला आदमी हूं. चुनाव के नतीजों वाले दिन मेरे कमरे में किसी की एंट्री नहीं होती है रिजल्ट वाले दिन मुझे फोन देना भी अलाउ नहीं होता है.''






और क्या बोले पीएम मोदी?


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा, "'देश की इकोनॉमी को हम 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लेकर आए. 11वें नंबर से 5वें नंबर पर आना बहुत बड़ा जंप होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि 10 साल में हमने जो पहल की हैं, ग्राउंड पर जो काम किया है, हम आने वाले समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.


यह भी पढ़ें- PM Modi Interview Live: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का क्या है रोड मैप? पीएम मोदी ने बता दिया