PM Modi On ABP News: 2004 से 2014 तक ED ने जब्त किए महज 34 लाख रुपए, पिछले 10 साल में 2200 करोड़ पकड़ा गया, PM मोदी ने बता दिया आंकड़ा
PM Modi Interview: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से के विपक्ष को साफ करने की साजिश को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई के एक्शन का तो सार्वजनिक तौर पर सम्मान होना चाहिए.
![PM Modi On ABP News: 2004 से 2014 तक ED ने जब्त किए महज 34 लाख रुपए, पिछले 10 साल में 2200 करोड़ पकड़ा गया, PM मोदी ने बता दिया आंकड़ा PM Narendra Modi Exclusive Interview says 2004 to 2014, ED seized only Rs 34 lakh And last 10 years 2200 crore was seized by ED And cbi PM Modi On ABP News: 2004 से 2014 तक ED ने जब्त किए महज 34 लाख रुपए, पिछले 10 साल में 2200 करोड़ पकड़ा गया, PM मोदी ने बता दिया आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/7665bb4f8622989cfaa1e0790383272117169018848371006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi On ABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. पीएम मोदी से केंद्रीय एजेंसियों के विपक्षी नेताओं पर एक्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुलकर इसका जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि देश में सुना जाता था छोटी मछलियां फंसा देते थे. लेकिन मगरमच्छ निकल जाता था. अब मैं हैरान हूं कि मुझसे पूछा जा रहा है अब मगरमच्छ को हाथ क्यों लगाते हो. पीएम मोदी ने कहा कि ईडी और सीबीआई का सार्वजनिक तौर पर सम्मान होना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि कागजों में हो सकता है कि आप कोर्ट में वाद-विवाद करें. कैमरे के सामने नोटों के पहाड़ दिख रहे हैं. इसको कैसे मना कर सकते हो. पीएम ने आगे कहा कि 2004 से 2014 तक ईडी ने 34 लाख रुपए जब्त किए. उन्होंने कहा कि साल 2014 से 2024 में 2200 करोड़ रुपए जब्त किए गए. अब ये देश देख रहा है कि गलत हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े लोग अंदर हैं. कौन होगा ये मुझे नहीं पता है. लेकिन फाइलों को पता होगा. लेकिन मुझे पता हो या न हो, जिसने पाप किया उसको तो मालूम ही है.
मनी ट्रेल का होना चाहिए प्रूफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब पूछा गया कि ईडी ने बंगाल से जो करोड़ों रुपए जब्त किए हैं उसको क्या जनता को वापस किया जाएगा तो उन्होंने बताया कि सरकार का खजाना भरने के लिए पैसें नहीं है. पीएम ने कहा कि यदि कोई शख्स घर लूट कर चला जाए और सरकार को लूट ले जाए. उस इंसान को क्या फर्क पड़ता है. पीएम मोदी ने कहा उस शख्स को फर्क तब पड़ेगा जब पैसा वापस आए. मेरी सोच है कि वो पैसा वापस कैसे जाए. पैसा जिसने दिया है और जिसको दिया है उसका मनी ट्रेल प्रूफ होना चाहिए.
WATCH | भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी 10 साल की लड़ाई, 2024 से 2029 तक जनता अपने हाथ में ले लेगी : PM मोदी
— ABP News (@ABPNews) May 28, 2024
PM नरेंद्र मोदी (@narendramodi) का विस्फोटक इंटरव्यू
यहां पढ़ें - https://t.co/BPfhmlmmUA
यहां देखें - https://t.co/rdzuoTx8ni@romanaisarkhan | @SavalRohit | @IamSumanDe… pic.twitter.com/GMNWCjbI4J
जनता से लूटे पैसे को जनता तक पहुंचाने का बन रहा प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से पश्चिम बंगाल तक हुए भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र किया और बताया कि जनता से जो पैसा लूटा गया है वो कैसे उन तक वापस पहुंचाया जाए, इसपर काम चल रहा है. उन्होंने पूरी मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए भी अपनी टीम को काम पर लगाए जाने की बात कही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)