Parliament Live Updates: संसद से पीएम मोदी की अपील, किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए, जो कमी होगी उसे दूर करेंगे

Parliament PM Modi Speech Rajya Sabha Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने किसान आंदोलन पर खूब हंगामा किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Feb 2021 12:04 PM
पीएम मोदी ने कहा कि MSME सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा हो रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नीति के तहत नॉर्थ ईस्ट और नक्सल क्षेत्रों में समस्याएं खत्म हो रही हैं. उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत को बल देना होगा. कोरोना काल में सीमा पर चुनौती दी गई और हमारे जवानों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. LAC पर हमारी नीति साफ है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में इन दिनों नई आंदोलनजीवियों की नई जमात सामने आई है. ये टोली किसी के भी आंदोलन में चले जाते हैं. ये लोग अपना आंदोलन खड़ा नहीं कर सकते हैं. देश में नया FDI भी आया है. इसका मतलब फोरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट नहीं फोरन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी है. हमें इनसे बचने और जागरुक रहने की जरूरत है.
PM Modi Speech LIVE: सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने जो कहा था वही कृषि सुधार किया गया है. हर सरकारों ने कृषि सुधारों की वकालत की है. सुधारों की बात करे विपक्ष ने यू-टर्न ले लिया. पीएम ने कहा कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए देश को आगे बढ़ाना होगा.
PM Modi Speech LIVE: हमारी हर किसान को क्रेडिट कार्ड देने की योजान है. अब तक पौने दो करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया. हमनें फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाया. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 1 परिवारों को लाभ हुआ.
किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि किसान आंदोलन पर सभी बात कर रहे हैं लेकिन सदन में किसी ने ये नहीं बताया कि किसान आंदोलन क्यों हो रहा है. आंदोलन की मूल बातों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 86 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है. पहले छोटे किसानों को कर्जमाफी का फायदा नहीं मिलता था.
PM Modi Speech Rajya Sabha: अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है. भारत में इस समय रिकॉर्ड निवेश हो रहा है. गरीब किसी की मदद का मोहताज नहीं रहेगा. गरीबी हटाए बगैर देश का विकास संभव नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से देश की ताकत दिखी.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कोरोना से लड़ाई के उपायों का मजाक उड़ाया जा रहा है. इस विरोध के तरीके से देश को अपमान होता है. उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भर पथ पर चल रहा है. मानव जाति के कल्याण के लिए वैक्सीन बनाई. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. भारत को दुनिया ने तीसरा देश माना जो वैक्सीन लेकर आया है. कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम मोदी ने राज्यों को भी बधाई दी.
PM Modi Speech Rajya Sabha: सदन में पीएम मोदी ने मैथिलिशरण गुप्त की कविता पढ़कर सुनाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय दुनिया नजरें भारत की तरफ हैं. कोरोना काल में भारत शानदार तरीके से लड़ा है. कोरोना से लड़ाई का हक हिंदुस्तान को जाता है. इसका यश किसी सरकार को नहीं जाता है. हमारे कोरोना योद्धा ने मुश्किल समय में अपनी जिम्मेदारी निभाई है, जिसपर हमें गर्व होना चाहिए.
PM Modi Speech on Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मानव जाती पर ये संकट का काल है. भारत अवसरों की भूमि है. देश अच्छे अवसरों को जानें नहीं देगा. दुनिया को भारत से अपेक्षाएं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं. संसद के बजट सत्र की शुरुआत के बाद से ही लगातार विपक्ष ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
आज संसद में आम बजट 2021-22 पर चर्चा की जाएगी, जिसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर समय विस्तार के लक्ष्य से तीन फरवरी को प्रश्नकाल और चार और पांच फरवरी को प्रश्न काल और शून्यकाल दोनों समाप्त कर दिया गया था.
आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्टरपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे और इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट भी कर दिया है. सुबह 10.30 बजे का समय पीएम मोदी के बोलने के लिए निर्धारित है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: Parliament PM Modi Speech LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब देंगे. वहीं, लोकसभा में भी आज गतिरोध खत्म हो सकता है. लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और पीएम मोदी सुबह करीब 10:30 बजे अपना जवाब सदन के सामने रखेंगे. पीएम मोदी के किसान आंदोलन पर बोलने की भी उम्मीद की जा रही है और कल हुए उत्तराखंड हादसे पर भी पीएम की ओर से बयान आ सकता है


 


पीएमओ ने कर दिया है ट्वीट


 


प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के संसद में बोलने को लेकर ट्वीट कर दिया है और साफ कर दिया है प्रधानमंत्री राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे.


 



 


कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़ा विपक्ष


 


ससंद के बजट सत्र के दौरान अधिकतर विपक्षी सांसदों ने तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. हालांकि इसी दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन के सामने कृषि कानूनों के फायदे बताते हुए सवाल उठाने वालों को कृषि कानूनों के प्रावधानों पर चर्चा करने का न्योता भी दिया था.


 


कृषि मंत्री तोमर ने क्या कहा था?


 


कृषि मंत्री तोमर ने कहा था, ‘’हमारी सरकार गांवों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को भड़काया जा रहा है कि उनकी जमीन चली जाएगी. कोई हमें बताए कि कानून के किस प्रावधान में किसानों की जमीन छीनने का जिक्र है? उन्होंने कहा, ''विपक्ष और कानून संगठन बताएं कि इस कानून में काला क्या है?'' उन्होंने यह भी कहा, ''संधोधन में बदलाव के प्रस्ताव का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि इन कानूनों में कुछ गलत है.''


 


लोकसभा में टूट सकता है


 


बजट सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध टूट सकता है. राज्यसभा में सुबह पीएम के भाषण के बाद लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आगे बढ़ सकती है. पिछले हफ्ते लोकसभा में सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी.


 


यह भी पढ़ें-


 


जहां कभी महिलाओं ने शुरू किया था चिपको आंदोलन वहीं आई त्रासदी, रैणी गांव पर बिगड़ते पर्यावरण की मार


 


अमित शाह का शिवसेना पर वार, कहा- विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का फोटो लगाकर वोट लिया, सत्ता के लिए सिद्धांतों को तोड़ा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.