PM Modi On Pakistan Floods: पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ (Flood) से हाहाकार मचा हुआ है. पड़ोसी मुल्क में अब तक 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बाढ़ को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर संवेदना जताई है. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में बाढ़ (Pakistan Flood) से हुई तबाही को देखकर दुख हुआ. हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली की आशा करते हैं.''
पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,136 तक पहुंच गई है. वहीं, आर्थिक संकट से जूझ रही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता पहुंचने लगी है. पाकिस्तान में बाढ़ कितना भयंकर संकट लेकर आई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 3.3 करोड़ की आबादी वाले देश की कुल आबादी के करीब सातवें हिस्से को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है.
बाढ़ से कितना नुकसान
प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वाले मुख्य राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ के कारण 1634 लोग घायल हुए हैं. प्राधिकरण ने कहा कि करीब 9,92,871 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे लाखों लोग भोजन और स्वच्छ पेयजल आदि से वंचित हो गए हैं. इसके साथ ही करीब 7 लाख 35 हजार 375 लाख पशु भी गायब हैं और लाखों एकड़ उपजाऊ भूमि लगातार बारिश से जलमग्न हैं.
पाकिस्तान ने मांगी मदद
इस भीषण आपदा का सामना करने में मुश्किलों से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) ने अंतरराष्ट्रीय मदद (International Help) मांगी है और कई देशों ने एकजुटता संदेशों के साथ मानवीय सहायता भेजी है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या काफी अधिक हो सकती है क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) में हजारों गांव देश के बाकी हिस्सों से कटे हुए हैं और नदियों (Rivers) के उफनने से सड़कें (Roads) और पुल (Bridge) तबाह हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Flood: एक किलो प्याज की कीमत हुई 500 रुपये, बाढ़ ने बढ़ाई पाकिस्तान की मुसीबत
ये भी पढ़ें: Pakistan Flood: बाढ़ और खाद्य संकट से परेशान पाकिस्तान, भारत के साथ शुरू करेगा व्यापार