कोझिकोड विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- मेरी संवेदनाएं प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं
दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोझिकोड इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के हदासे के शिकार होने पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह कोझीकोड में हुए विमान हादसे से आहत हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "कोझिकोड में हुए विमान हादसे से बहुत आहत हूं. मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. केरल CM से बात की. अधिकारी घटनास्थल पर हैं और सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहे हैं."
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
बता दें केरल के मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और IG अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में लगी हुई है.
दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा. नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे. इस घटना में पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है.
दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. दूतावास ने कहा कि दुबई से कालीकट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1344 रनवे पर स्किड कर गई. अधिक जानकारी मिलने पर हम आपको आगे अपडेट करेंगे. हमारे हेल्पलाइन - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 .
यह भी पढ़ें:
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर Air India का विमान लैंड करते वक्त फिसला, पायलट और को-पायलट की मौत