Gujarat Road Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. नवसारी के NH-48 पर सुबह के वक्त एक कार और एक बस के बीच जोरदार टक्कर (Accident) हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 


पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान करते हुए कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ''इस दुर्घटना में अपनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.'' 






अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी बस 


दुर्घटना में घायल 11 लोगों को नवसारी के एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि 17 लोगों का इलाज वलसाड (Valsad) में चल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था. ड्राइवर का भी इलाज जारी है. सड़क हादसे का शिकार हुई लग्जरी बस अहमदाबाद शताब्दी महोत्सव के यात्रियों को लेकर वलसाड की ओर जा रही थी.


ये भी पढ़ें: 


Gujarat Accident News: गुजरात के नवसारी में लग्जरी बस और कार की जोरदार भिड़ंत, 9 की मौत, 28 का इलाज जारी