Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11 राज्यों में 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इन वंदे भारत ट्रेनों के जरिए इन सभी राज्यों में न सिर्फ यात्रा में लगने वाला समय कम होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी. पीएम मोदी ने सभी वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई. देशभर के कई रूटों पर पहले से ही वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. ऐसे में इन ट्रेनों से वंदे भारत ट्रेनों का बेड़ा भी बड़ा होने वाला है.
ये नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 11 राज्यों में चलने वाली हैं. इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. वंदे भारत ट्रेनों के जरिए इन राज्यों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित भी किया. वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत पर इन 11 राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य आला-अधिकारी भी मौजूद रहे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसमें हिस्सा लिया.
11 राज्यों के लोगों को मिली वंदे भारत की सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कनेक्टिविटी के विस्तार का ये अभूतपूर्व अवसर है. इंफ्रास्ट्रक्चर की स्पीड देश के 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से मेल खा रही है. आज का भारत यही चाहता है. पीएम ने कहा कि आज एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होना. इसका ही एक उदाहरण है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात समेत 11 राज्यों के लोगों को आज वंदे भारत की सुविधा मिली है.
वंदे भारत से 1.1 करोड़ लोगों ने किया सफर
पीएम मोदी ने बताया कि नई वंदे भारत ट्रेनें पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं. ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश और नए उमंग का प्रतीक हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि वंदे भारत का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इस ट्रेन से अब तक 1.1 करोड़ लोग सफर कर चुके हैं. देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 25 वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिली है. इसमें अब 9 और वंदे भारत एक्सप्रेस जुड़ जाएंगी. जल्द ही देश के हर हिस्से तक वंदे भारत चलेगी.
वंदे भारत से बढ़ा पर्यटन
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये ट्रेन उन लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गई है, जो सफर का समय कम से कम रखना चाहते हैं. वंदे भारत ट्रेन से पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है. जिन जगहों तक वंदे भारत की सुविधा पहुंच रही है, वहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं. हर देश का हर व्यक्ति अपने भारत की उपलब्धियों पर गर्व कर रहा है.
जी20 से लेकर चंद्रयान-3 पर क्या बोले पीएम?
पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि चंद्रयान की सफलता ने लोगों की उम्मीदों को आसमान पर पहुंचा दिया है. आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग ने हौसला दिया है कि कठिन से कठिन लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है. जी20 की सफलता ने दिखाया है कि भारत के पास डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डायवर्सिटी की कितनी अद्भुत ताकत है. आज भारत की कूटनीति सफलता की दुनियाभर में चर्चा हो रही है.
नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर दी महिलाओं को बधाई
प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए लाए गए नए आरक्षण बिल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हाल ही में नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाया गया है. इसकी वजह से हर सेक्टर में महिलाओं की बढ़ती भूमिका की चर्चा हो रही है. आज कई सारे रेलवे स्टेशनों का संचालन भी महिलाओं के जरिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए महिलाओं को दी बधाई.
भारतीयों का समय बचाने के लिए लाए वंदे भारत
पीएम मोदी ने बताया कि देश में ट्रांसपोर्टेशन में कम से कम खर्च हो, इसके लिए नई लॉजिस्टिक पॉलिसी बनाई गई है. इन सब पॉलिसी का मकसद भारतीयों का समय बचाना है. ये सभी वंदे भारत ट्रेनें इसी भावना के साथ लाई गई हैं. भारतीय रेलवे देश के सबसे गरीब व्यक्ति की सहयात्री है. हमारे यहां एक दिन में जितने लोग ट्रेन से सफर करते हैं, उतना तो कई देशों की आबादी भी नहीं है. हमारी सरकार भारतीय रेलवे के कायाकल्प में जुटी है.
9 साल में आठ गुना बढ़ा रेल बजट
प्रधानमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने रेल बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है. 2014 में भारत का रेल बजट जितना था, उसके मुकाबले इस साल आठ गुना ज्यादा बजट किया गया है. नई ट्रेन, नए रूट्स, नए स्टेशन पर लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में अभी भी कई सारे पुराने स्टेशन मौजूद हैं. इसलिए विकसित होते भारत को अब इन स्टेशन को भी विकसित करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में होगा 'जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम', मन की बात में PM मोदी ने बताया क्या होगा इस कार्यक्रम में खास