PM मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- भारत की गति और प्रगति का प्रतीक
PM Modi News: हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी.
PM Modi Flag Off Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल के लोगों को 'वंदे भारत ट्रेन' का उपहार दिया है. पीएम मोदी ने वर्चुअली ओडिशा के पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'वंदे भारत ट्रेन' आधुनिक भारत और आकांक्षी भारतीय दोनों का प्रतीक बन रही है.
आज जब 'वंदे भारत' एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रा करते हुए गुजरती है तो उसमें भारत की गति और प्रगति दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि इस अमृतकाल में वंदे भारत ट्रेनें विकास का इंजन भी बन रही हैं और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को भी आगे बढ़ा रही हैं.
'भारत ने बनाए रखी विकास की गति'
बीते सालों में भारत ने कठिन से कठिन वैश्विक हालातों में भी अपने विकास की गति को बनाए रखा है. इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि इस विकास में हर राज्य की भागीदारी है, देश हर राज्य को साथ लेकर आगे बढ़ रहा. आज का नया भारत टेक्नोलॉजी भी खुद बना रहा है और नई सुविधाओं को तेजी से देश के कोने-कोने में पहुंचा भी रहा है. ये वंदे भारत ट्रेन, भारत ने अपने बलबूते ही बनाई है.
ये भी पढ़ें: