PM Modi France Visit: पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बोले, 'भारत-फ्रांस की दोस्ती अमर रहे!'

PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की मौजूदगी में कहा कि हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं. भारत-फ्रांस मिलकर संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं.

ABP Live Last Updated: 15 Jul 2023 02:18 AM
PM Modi France Visit Live: पेरिस के लूव्र संग्रहालय में रात्रिभोज के दौरान ये बोले पीएम मोदी

पेरिस के लूव्र संग्रहालय में रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''भारत और फ्रांस मिलकर दोनों देशों की भलाई के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा और शांति में भी अहम योगदान दे रहे हैं.''

PM Modi France Visit Live: पेरिस के Louvre संग्रहालय में पीएम मोदी के लिए बैंक्वेट डिनर का आयोजन

पेरिस के Louvre संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से बैंक्वेट डिनर (रात्रिभोज) का आयोजन किया जा रहा है. इसका वीडियो सामने आया है.



PM Modi France Visit Live: कुछ ही देर में पेरिस के Louvre संग्रहालय पहुंचेंगे पीएम मोदी, रात्रिभोज में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में रात्रिभोज में शामिल होने के लिए पेरिस के Louvre संग्रहालय पहुंचेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों पीएम मोदी का इस रात्रिभोज में स्वागत करेंगे.





PM Modi France Visit Live: भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''व्यावसायिक सहयोग में विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मैं शीर्ष सीईओ से मिले. मैंने भारत में सुधारों पर प्रकाश डाला और उद्यमियों से हमारे देश में उपलब्ध अनेक अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया.''





PM Modi France Visit Live: विदेश मंत्रालय ने बताई पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के परिणामों की सूची

विदेश मंत्रालय ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के परिणामों की सूची में इंडो-पैसिफिक में भारत-फ्रांस सहयोग का रोडमैप और फ्रांसीसी शैक्षणिक संस्थानों से मास्टर्स डिग्री धारक भारतीयों के लिए 5 साल का वीजा शामिल है.''





PM Modi France Visit Live: HAL और सफरान हेलीकॉप्टर इंजन के बीच एक समझौता हुआ- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ''सफरान हेलीकॉप्टर इंजन फ्रांस के साथ भारतीय मल्टी रोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) कार्यक्रम के तहत हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों के मोटरीकरण के लिए औद्योगिक सहयोग का भी समर्थन करते हैं. आईएमआरएच कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए इंजन विकास के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और सफरान हेलीकॉप्टर इंजन के बीच एक समझौता संपन्न हुआ है.'' 

PM Modi France Visit Live: विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ''पांच दशकों से ज्यादा समय से सैन्य उड्डयन में भारत और फ्रांस के बीच उत्कृष्ट सहयोग के अनुरूप भारत ऑर्डर किए गए 36 राफेल की समय पर डिलीवरी का स्वागत करता है. भविष्य में भारत और फ्रांस लड़ाकू विमान इंजन को संयुक्त रूप से तैयार करके उन्नत वैमानिक प्रौद्योगिकियों में अपने अभूतपूर्व रक्षा सहयोग का विस्तार करेंगे. इस प्रोजेक्ट पर इस साल के अंत से पहले सफरान और डीआरडीओ के बीच एक रोडमैप तैयार किया जाएगा.''

PM Modi France Visit Live: मैक्रों ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया- विदेश सचिव विनय क्वात्रा

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, ''फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. आज फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों और फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में हिस्सा लिया.''

PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के बारे में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने साझा की जानकारी

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी की फ्रांस की यात्रा के बारे जानकारी साझा करते हुए मीडिया को बताया, ''कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न से मुलाकात की. उन्होंने भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे, जहां फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का स्वागत किया.''

PM Modi France Visit Live: फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर को पीएम मोदी ने दिया ये उपहार

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर को 'चंदन की हाथ से बनी हाथी अंबावारी' उपहार में दी. सजावटी हाथी की मूर्ति शुद्ध चंदन से बनी है.



PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को दिया ये तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ 'सिल्क कश्मीरी कालीन' उपहार में दिया. कश्मीर के हाथ से बुने रेशम के कालीन अपनी कोमलता और शिल्प कौशल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. सिल्क कश्मीरी कालीन के रंग और इसकी जटिल गांठें इसे किसी भी अन्य कालीन से अलग करती हैं.





PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी ने फ्रांस के अपनी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न दिया ये गिफ्ट

पीएम मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को 'मार्बल इनले वर्क टेबल' उपहार में दिया. 'मार्बल इनले वर्क' अर्ध-कीमती पत्थरों का उपयोग करके संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है. आधार संगमरमर राजस्थान के मकराना शहर में पाया जाता है, जो उच्च गुणवत्ता वाले संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है. इस पर उपयोग किए गए अर्ध-कीमती पत्थर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों और भारत के अन्य शहरों से खरीदे जाते हैं.





PM Modi France Visit Live: फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों को पीएम मोदी ने दिया ये उपहार


पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया. भारत के तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर का पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़ा, भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रमाण है. अपने जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध, पोचमपल्ली रेशम इकत साड़ी भारत की सुंदरता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करती है, जो इसे वस्त्रों की दुनिया में एक सच्चा खजाना बनाती है.




PM Modi France Visit Live: भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में कहा, ''मैं आप सबको बैस्टिल डे की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज भारत-फ्रांस सीईओ फोरम समरता के लिए आप सभी को बधाई. इस वर्ष हम अपनी रणनीति साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. आपसी विश्वास और करीबी साझेदारी की इस शानदार यात्रा में आप जैसे व्यापारी नेताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है.'' 

PM Modi France Visit Live: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी ली है. उन्होंने इसे अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ''भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती अमर रहे!''





PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी ने फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों को सैंडलवुड सितार भेंट की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को सैंडलवुड सितार भेंट की. संगीत वाद्ययंत्र सितार की अनूठी प्रतिकृति शुद्ध चंदन से बनी है. चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है जिसका अभ्यास दक्षिण भारत में सदियों से किया जाता रहा है.


PM Modi France Visit Live: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-फ्रांस हमेशा साथ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है. आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा साथ रहे हैं. हम मानते हैं कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है, इस दिशा में दोनों देश सहमत हैं.''





PM Modi France Visit Live: इंडो-पैसिफिक कोऑपरेशन रोडमैप पर हो रहा है काम- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कोऑपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं. इंडो-पैसिफिक ट्रांयगुलर डेवलपमेंट कॉपरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्ष चर्चा में है. इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे.''

PM Modi France Visit Live: मार्सिले मे खुलेगा नया भारतीय वाणिज्य दूतावास, पीएम मोदी ने फ्रांस के विश्वविद्यालयों को दिया ये खास आमंत्रण

पीएम मोदी ने कहा, ''हम मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे. हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को दीर्घकालिक वीजा देने के फैसले का स्वागत करते हैं. मैं फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं.''

PM Modi France Visit Live: भारत-फ्रांस की स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा देश उत्साहित है. यह हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना और गहरा सहयोग है. हमारी स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं.''

PM Modi France Visit Live: फ्रांसीसी छात्रों और भारतीय स्टूडेंट्स को लेकर मैक्रों ने की अहम घोषणा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ''2030 तक हम 30,000 फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजेंगे और हम चाहते हैं कि जो भारतीय युवा फ्रांस में पढ़ने के लिए निर्णय लेते हैं तो उनको हम मौका देंगे, इसलिए हम वीजा नीति को उसके अनुकूल बनाएंगे.''

PM Modi France Visit Live: मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है. यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी है... सबमरीन हो या नौसेना के जहाज, हम चाहते हैं कि मिलकर सिर्फ अपने ही नहीं, तीसरे मित्र देशों के सहयोग के लिए भी हम काम करें.''

PM Modi France Visit Live: इस यात्रा में हम फ्रांस को एक नेचुरल पार्टनर के रूप में देखते है- पीएम मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''फ्रांस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह दिवस विश्व में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे जैसे मूल्यों का प्रतीक माना जाता है, यह मूल्य दोनों देशों के संबंधों का महत्वपूर्ण आधार है. मुझे खुशी है कि इस अवसर की गरिमा बढ़ाने के लिए भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों ने भाग लिया.'' इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, ''...हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम पिछले 25 वर्षों की मजबूत नींव के आधार पर अगले 25 वर्षों का रोडमैप बना रहे हैं. इसके लिए साहसिक और महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं. भारत के लोगों ने स्वयं को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इस यात्रा में हम फ्रांस को एक नेचुरल पार्टनर के रूप में देखते हैं.''





क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, “मुझे यहां पेरिस के बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर गर्व हुआ. हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं. भारत और फ्रांस मिलकर वैश्विक संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं.”

पीएम मोदी से मिलीं लीना नायर, कहा, ‘गर्व की का एहसास हो रहा है’

लीना नायर (GLOBAL CEO OF CHANEL) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा, ‘जबसे मोदीजी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, भारत तेजी से विकास कर रहा है. मोदीजी और मेरी बातचीत भारत के विकास को लेकर हुई. मुझे मोदीजी से मुलाकात करके गर्व की अनुभूति हो रही है. मोदीजी से हमारी बातचीत भारत के लघु व्यापर और खादी उद्योग को बढ़ाने को लेकर हुई.”

याएल ब्रौन-पिवेट के लंच में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष याएल ब्रौन-पिवेट द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल हुए.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के ट्वीट का दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने रीट्वीट करते हुए कहा, "भारत, अपने सदियों पुराने लोकाचार से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और टिकाऊ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है. 1.4 अरब भारतीय एक मजबूत और भरोसेमंद भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे. बंधन और भी गहरा हो!"

PM Modi France Visit Live: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में किया ट्वीट

इस ट्वीट में मैक्रों ने कहा, "विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र. हमें 14 जुलाई की परेड में अपने सम्माननीय अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करने पर गर्व है."





PM Modi Paris Visit Live: भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों ने किया फ्लाईपास्ट

भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों ने बैस्टिल डे परेड के फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया.


 





PM Modi France Visit Live: पेरिस के लड़ाकू विमानों ने आकाश में रंगों से बनाया फ्रांस का झंडा

पेरिस में हो रही बैस्टिल डे परेड के दौरान फ्रांसीसी सेना के विमानों ने रंगों के जरिए आकाश में फ्रांस का झंडा बनाया.


 





PM Modi Paris Visit Live: विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रोम और अन्य गणमान्य हस्तियां पेरिस में बैस्टिल डे परेड का हिस्सा बने.


 





PM Modi France Visit Live: राष्ट्रपति मैक्रों को दी गई परेड शुरू होने से पहले सलामी

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को बैस्टिल डे परेड शुरू होने से पहले सलामी दी गई.


 





PM Modi Paris Visit Live: बैस्टिल डे परेड के मेन स्टेज पर पहुंचने वाले हैं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बैस्टिल डे परेड के मेन स्टेज पर पहुंचने वाले हैं. बैस्टिल डे परेड कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी.


 





Watch: बैस्टिल परेड में शामिल होने निकले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बैस्टिल डे परेड में हिस्सा लेने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने पेरिस में परेड देखने आए लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.


 





Watch: बैस्टिल डे परेड पर पीएम मोदी ने की कई गणमान्य हस्तियों से मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस में होने वाली बैस्टिल डे परेड में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फ्रांस के कई गणमान्य हस्तियों से मुलाकात की.


 





Watch: बैस्टिल डे परेड में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों और फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव किया. पीएम मोदी विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे.


 





PM Modi Paris Visit Live: फ्रांसीसी विदेशी सेना के आकाश पांडे ने कहा- पीएम मोदी को देखने के लिए उत्साहित हूं

फ्रांस के पेरिस में बैस्टिल डे परेड की तैयारियां हो चुकी है. इस दौरान नेपाल के काठमांडू में रहने वाले और फ्रांसीसी विदेशी सेना में शामिल आकाश पांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. उन्होंने बताया कि वो आज बैस्टिल डे परेड में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि "फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस पर यहां आकर मुझे खुशी हो रही है. पीएम मोदी यहां आ रहे हैं और मैं उन्हें देखने के लिए उत्साहित हूं. भारत और नेपाल भाई की तरह हैं... हर कोई भारतीय दल को देखकर आश्चर्यचकित है. भारतीय परेड देखकर बहुत खुशी हुई."


 





PM Modi France Visit Live: बैस्टिल डे परेड से पहले पेरिस की सड़कों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

बैस्टिल डे परेड से पहले पेरिस की सड़कों पर सुरक्षा बलों और वाहनों की एक बड़ी कतार नजर आ रही है. पीएम नरेंद्र मोदी बैस्टिल डे परेड में दोपहर डेढ़ बजे हिस्सा लेंगे.


 





PM Modi Paris Visit Live: फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी में किया ट्वीट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हिंदी में ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं. प्रिय नरेंद्र मोदी, पेरिस में हार्दिक स्वागत.

PM Modi France Visit Live: एफिल टावर पर भी कर सकेंगे यूपीआई से पेमेंट!

भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में गुरुवार (13 जुलाई) को शामिल हुए पीएम मोदी ने यूपीआई का जिक्र करते हुए कहा, "भारत और फ्रांस यहां यूपीआई का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी, जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे."

PM Modi Paris Visit Live: पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान

पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

PM Modi France Visit Live: आज होगी भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय वार्ता, एजेंडे में शामिल कई मुद्दे

बैस्टिल डे परेड के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी, साइबर सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग सहित कई विषय एजेंडे में हैं.

PM Modi Paris Visit Live: राष्ट्रपति मैक्रों को पीएम मोदी ने डिनर के लिए बोला- थैंक यू

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 जुलाई) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों की ओर से अपने आवास पर दिए गए निजी डिनर के लिए धन्यवाद दिया.

PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी का आज का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा का आज यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी भारतीय समयानुसार, दोपहर डेढ़ बजे से लेकर करीब 4 बजे तक बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. साढ़े चार बजे नेशनल असेंबली के अध्यक्ष की ओर से किए जा रहे लंच के आयोजन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम को करीब 6 बजे फ्रांस की बड़ी हस्तियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम होगा. रात में साढ़े आठ बजे सेरिमोनियल रिशेप्शन, द्विपक्षीय वार्ता और प्रेस स्टेटमेंट्स जारी किए जाएंगे. रात साढ़े दस बजे पीएम मोदी की सीईओ फोरम से बातचीत होगी. रात 12 बजे लौवर संग्रहालय में बैंक्वेट डिनर का आयोजन होगा. इसके बाद शनिवार (15 जुलाई) की सुबह करीब पौने चार बजे पीएम मोदी अबू धाबी के लिए प्रस्थान करेंगे.

PM Modi Paris Visit Live: भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है.

PM Modi France Visit Live: बैस्टिल डे परेड में पीएम मोदी लेंगे हिस्सा

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे. बैस्टिल डे, फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है.

बैकग्राउंड

PM Modi Paris Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को अपनी दो दिवसीय पेरिस यात्रा पर फ्रांस पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. आज यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे. गौरतलब है कि फ्रांस पहुंचने पर वहां की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. यहां पीएम मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया और दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया. 


पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में गुरुवार को अपनी फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ 'सार्थक' बैठकें कीं. इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देश के साथ भारत की दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी रणनीतिक साझेदारी को नयी गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की.


विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने आर्थिक और व्यापार, ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा, रेलवे, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और लोगों से लोगों के संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. इसमें कहा गया है, 'दोनों पक्षों ने भारत और फ्रांस के बीच बहु-आयामी सहयोग को और आगे बढ़ाने की अपनी इच्छा दोहराई.'


प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अपनी पहली बैठक में, पीएम मोदी ने सीनेट अध्यक्ष लार्चर के साथ 'सार्थक बैठक' की और दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.


मोदी ने ट्वीट किया, ''सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मिलकर खुशी हुई. विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर सार्थक वार्ता की.'' इसके बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बोर्न से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस में प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ सार्थक वार्ता की. नेताओं ने भारत-फ्रांस साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के कदमों पर भी चर्चा की.'' 


इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से एक कार्यक्रम में बातचीत की. देर रात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों की ओर से दिए गए डिनर में पीएम मोदी शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों और फर्स्ट लेडी को धन्यवाद दिया.


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट करते हुए कहा, "विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र. हमें 14 जुलाई की परेड में अपने सम्माननीय अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करने पर गर्व है."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.