PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को अपने दो दिवसीय दौरे पर पेरिस यात्रा पर फ्रांस पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान फ्रांस के फुटबॉल प्लेयर किलियन एम्बाप्पे की तारीफ की. मालूम हो कि किलियन एम्बाप्पे दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर में से एक माने जाते हैं. किलियन एम्बाप्पे साल 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, फुटबॉल प्लेयर किलियन एम्बाप्पे के जितने समर्थक फ्रांस में नहीं होंगे, उससे कहीं ज्यादा भारत में हैं. उन्होंने कहा- ''आप भारत में आकर देखिए, किलियन एम्बाप्पे की प्रसिद्दि इतनी फ्रांस में नहीं है..जितने वो भारत में सुपरहिट हैं..'' इतना ही नहीं उन्होंने स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का भी अपने संबोधन में जिक्र किया. 


पीएम मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर'


अपनी दो दिवसीय पेरिस यात्रा में फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. फ्रांस पहुंचने पर वहां की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. यहां पीएम मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया और दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांसीसी पीएम एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ सार्थक बैठक कीं.


बैठक के दौरान पीएम मोदी ने यूरोपीय देश के साथ भारत की दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी रणनीतिक साझेदारी को नयी गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की. इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से एक कार्यक्रम में बातचीत की. देर रात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों की ओर से दिए गए डिनर में पीएम मोदी शामिल हुए. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मिलकर खुशी हुई. विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर सार्थक वार्ता की.'


यह भी पढ़ें:-


फ्रांस में भी अब UPI से होगा लेनदेन, स्टूडेंट वीजा पर भी मिली छूट...पेरिस से पीएम मोदी ने किया ऐलान