Mulayam Singh Yadav Death: 'उनकी सलाह के वो शब्द, मेरी अमानत', PM मोदी ने गुजरात के मंच से नेता जी को किया याद
Mulayam Singh Yadav Death: पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन को देश के लिए क्षति बताया है और भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
Mulayam Singh Yadav Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को याद किया. उन्होंने मुलायम सिंह के निधन को देश के लिए क्षति बताया है. 2014 में दी गई मुलायम की सलाह को उन्होंने अमानत बताया है और भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
पीएम मोदी ने कहा, "आज आदरणीय मुलायम सिंह जी को गुजरात की इस धरती से और मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से प्रार्थन करता हूं कि उनके परिवार, उनके समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति दे. मुलायम सिंह यादव के साथ मेरा नाता विशेष तरह का रहा है."
'हमेशा याद रहेंगे मुलायम सिंह के बोल'
पीएम ने कहा कि जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे तब हम दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे. जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद तब मुलायम सिंह ने भी आशीर्वाद दिया था. उनकी सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं.
मुलायम सिंह ने मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस
बता दें, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार (10 अक्टूबर) को नेताजी ने सुबह सवा 8 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में अंतिम सांस ली. यहां खास बात यह है कि मेदांता अस्पातल में ही आज से लगभग तीन महीने पहले उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) ने भी अपने आखिरी सांस ली थी.
ये भी पढ़ें:
ऐसे थे नेता जी: मुलायम सिंह यादव ने CM की कुर्सी पर बैठे अखिलेश यादव की मंच पर ही लगा दी थी डांट