प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें गणतंत्र दिवस पर लोगों को बधाई दी
इस बारे के गणतंत्र दिवस पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि हैं. राजपथ पर परेड की शुरुआत हो चुकी है. भव्य झांकी का लोग वहां लुत्फ उठा रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई.” इस मौके पर कई नेताओं ने बधाई देने के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया.
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, “गणतंत्र दिवस 2019 के मौके पर चलिए, देश के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हैं, आइए हम संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता और समानता के आदर्शों को जीने का प्रयास करें. आइए एक बेहतर, मजबूत भारत की ओर बढ़ते हैं. चलिए गर्व के साथ, एक स्वर में कहें- जय हिंद.”
Happy Republic Day to all fellow Indians. सभी देशवासियों को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2019
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, “गणतंत्र दिवस 2019 की सभी को बधाई.” रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्रियों में मेनका गांधी, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर और जे पी नड्डा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर के माध्यम से लोगों को बधाई दी.
इंडिया गेट पर परेड की शुरुआत हो गई है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किया. इस बारे के गणतंत्र दिवस परेड समारोह में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि हैं.
यह भी पढ़ें-
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहन और लेखक गीता मेहता ने पद्मश्री पुरस्कार ठुकराया