PM Modi In Gujarat Highlights: गुजरात से पीएम मोदी ने 5 राज्यों को दिया AIIMS का तोहफा, राजकोट में करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
PM Modi in Gujarat Highlights: गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. यहां पर प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने के अलावा वह चार राज्यों में एम्स का भी उद्घाटन करने वाले हैं.
पीएम मोदी ने कहा, "विकसित भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर कैसा होगा, इसकी एक झलक आज हम राजकोट में देख रहे हैं. आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वो भी दिल्ली में. आजादी के सात दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई, लेकिन वे भी कभी पूरे नहीं बन पाए."
पीएम मोदी ने कहा, "आज मैंने द्वारकाधीश की पवित्र भूमि को स्पर्श किया. मैंने पूजन के साथ ही वहां मोर पंख को भी अंकित किया. इसलिए आज विकास और विरासत के मेरे संकल्पों को एक नई ताकत मिली है, नई ऊर्जा मिली है. विकसित भारत के मेरे लक्ष्य से आज दैवीय विश्वास भी उसके साथ जुड़ गया है.
राजकोट में पीएम मोदी ने कहा, "आज बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसलिए मैं कहता हूं कि जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ, उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास करके जनता के चरणों में समर्पित कर रहे हैं. आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 200 से अधिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है."
पीएम मोदी ने कहा, "आज देश कह रहा है- मोदी का गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. देश को मोदी की गारंटी पर इसलिए अटूट भरोसा है, क्योंकि मैंने राजकोट को गुजरात की पहले एम्स की गारंटी दी थी. तीन साल पहले इसका शिलान्यास किया था और आज लोकार्पण किया. आपके सेवक ने गारंटी पूरी की."
पीएम मोदी ने कहा, "हमने पोषण पर बल दिया है ताकि बीमारी से बचाव हो. हमने पारंपरिक और आधुनिक दोनों चिकित्साओं का बढ़ावा दिया है. हम बिजली का बिल जीरो करने में जुटे हैं."
पीएम नरेंद्र मोदी बोले, "पहले लोग एम्स-एम्स कहकर थक जाते थे. आज एक के बाद एक देश में एम्स जैसे आधुनिक अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. जहां दूसरी से उम्मीद खत्म हो जाती है, मोदी की गारंटी वहीं से शुरू हो जाती है."
राजकोट में पीएम मोदी बोले, "एक समय था, जब देश के सारे प्रमुख कार्यक्रम दिल्ली में ही होकर रह जाते थे. मैंने भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया. आज का यह कार्यक्रम भी इसी बात का गवाह है. आज इस एक कार्यक्रम से देश के अनेकों शहरों में विकास कार्यों का, लोकार्पण का और शिलान्यास होना एक नई परंपरा को आगे बढ़ा रहा है. जो छह-सात दशकों मे नहीं हुआ वो अब हो रहा है."
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाला चुनाव भारत को महान बनाने का चुनाव है, आने वाला चुनाव भारत को महाशक्ति बनाने का चुनाव है, आने वाला चुनाव भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है, इसलिए इस बार मध्य प्रदेश की सभी की सभी सीटों पर कमल खिलाना है."
पीएम मोदी ने कहा, ''हमने वो दिन भी देखे हैं, जब सौराष्ट्र के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष करते थे. जब मैं कहता था कि जिन नदियों में साल भर पानी रहता है, उनका पानी सौराष्ट्र और कच्छ में लाया जाएगा तो कांग्रेस ने मेरा उपहास किया. आज, सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) योजना ने सौराष्ट्र का भाग्य बदल दिया है. 1300 किमी से अधिक पाइपलाइन फैली हुई है, जो इतनी चौड़ी है कि इसमें से एक कार गुजर सकती है. आज सैकड़ों गांवों तक पानी पहुंच रहा है."
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आप सभी ने आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजा तो मैं आपसे वादा करके गया था कि देश को लूटने नहीं दूंगा. कांग्रेस के समय में जो हजारों करोड़ के घोटाले होते रहते थे वो सब अब बंद हो चुके हैं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने लंबे समय तक भारत पर शासन किया उनमें इच्छाशक्ति नहीं थी. आम नागरिकों को सुविधाएं देने की उनकी मंशा नहीं थी. उन्होंने एक परिवार की सेवा करने में अपनी सारी ऊर्जा बर्बाद कर दी. पीएम ने कहा कि उन्होंने किसी तरह पांच साल तक सरकार चलाने और अपने भ्रष्टाचार को छिपाने में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर दी. यही कारण है कि वे भारत को दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सफल रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज समुद्र द्वारका के उस दर्शन से विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करके आया हूं. जिसका सपना देखा, जिसकी आधारशिला रखी. उसको पूरा किया. यही ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन का सेवक 'मोदी की गारंटी' है. उन्होंने कहा कि जब मैंने देशवासियों को नए भारत की गारंटी दी थी तो ये विपक्ष के लोग उसकी भी मजाक उड़ाते थे. आज देखिए, लोग नया भारत बनते हुए अपनी आंखों से देख रहे हैं.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का सौभाग्य मिला. 6 साल पहले मुझे इस सेतु का शिलान्यास करने का अवसर मिला था. ये सेतु ओखा से बेट द्वारका को जोड़ेगा और द्वारकाधीश के दर्शन को आसान बनाएगा. उन्होंने कहा कि सुदर्शन सेतु एक इंजीनियरिंग चमत्कार है. मैं स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के छात्रों से इसका स्टडी करने का आग्रह करूंगा. यह देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए. पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है. कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था. उन्होंने कहा कि आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भावविभोर हूं. दशकों तक जो सपना संजोया हो और आज उस पवित्र भूमि को स्पर्श करके पूरा हुआ होगा. आप कल्पना कर सकते हैं. मेरे भीतर कितना आनंद होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अहीर माता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं. कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 37,000 अहीर महिलाओं ने एक साथ गरबा किया था. लोगों ने मुझसे पूछा कि ये एक साथ कैसे हो रहा था. मैंने उनसे कहा कि 37,000 महिलाओं का गरबा करना कुछ भी नहीं है, इससे भी बड़ा फैक्ट है कि उन सभी के पास कुल मिलाकर कम से कम 25,000 किलोग्राम सोना है.
पीएम मोदी ने द्वारका में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारकाधाम को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं. यहां जो कुछ भी होता है वो द्वारकाधीश की ईच्छा से ही होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में 4,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने रविवार को द्वारका में समुद्र में डुबकी लगाकर प्रार्थना की. उन्होंने समुद्र में उस जगह डुबकी लगाई, जहां जलमग्न द्वारका शहर है. उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था. मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ. भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें.' इस दौरान उन्होंने समुद्र में मोर के पंख भी अर्पित किए.
'सुदर्शन सेतु' चार लेन वाला केबल पुल है. अद्वितीय डिजाइन से बने इस सेतु के दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है. 2.32 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 979 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसके बीच में 900 मीटर लंबा केबल आधारित हिस्सा है और पुल तक पहुंचने के लिए 2.45 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग है. 27.20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े पैदलपथ हैं. इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था और अब उसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया है.
गुजरात दौरे के तहत पीएम मोदी राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. वह राजकोट में एम्स का भी उद्घाटन करने वाले हैं.
पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत 115 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इनमें 78 पीएम-एबीएचआईएम परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें क्रिटिकल केयर ब्लॉक, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब्स और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 30 परियोजनाएं, जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मॉडल अस्पताल शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी NH-927D के धोराजी-जामकंडोर्ना-कलावड खंड के चौड़ीकरण की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा वह जामनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र और सिक्का थर्मल पावर स्टेशन, जामनगर में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की स्थापना करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं. 1194 किलोमीटर लंबी यह पाइपलाइन गुजरात के मुंद्रा से कच्चे तेल को हरियाणा में इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी तक पहुंचाएगी.
द्वारका पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है. ये एक ऐसा पुल जो जमीन और लोगों को जोड़ता है. यह विकास और प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में जीवंत रूप से खड़ा है.
पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे देश को पांच एम्स सौंपने वाले हैं. इस दौरान मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, डॉ. सुभाष सरकार, शांतनु ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और जॉन बारला मौजूद रहेंगे. जिन एम्स का उद्घाटन किया जा रहा है, उसमें राजकोट (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरि (आंध्र प्रदेश) में बने अस्पताल शामिल हैं.
पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की है. उन्होंने मंदिर में परिक्रमा भी की है. वह दो दिनों के गुजरात दौरे पर आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरब सागर में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में उद्घाटन किया. अद्वितीय डिजाइन से बने इस सेतु के दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है. 2.32 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण 979 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसके बीच में 900 मीटर लंबा केबल आधारित हिस्सा है और पुल तक पहुंचने के लिए 2.45 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग है. इसमें कहा गया है कि चार लेन वाले 27.20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ 2.50 मीटर चौड़े पैदलपथ हैं. इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था और अब उसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे. पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की युवा शक्ति का पूरा लाभ उठाने के लिए सरकार ने भी मेरा युवा भारत नाम से बहुत बड़ा संगठन बनाया है. सिर्फ तीन महीने में ही इस संगठन से करीब-करीब डेढ़ करोड़ युवा जुड़ चुके हैं. इससे विकसित भारत का सपना साकार करने में सही उपयोग हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय मैंने कहा था कि अब भारत की एक हजार वर्षों की नई भारत की यात्रा शुरू हो रही है. आज आजादी के अमृतकाल में हम उस नए युग की आहट देख रहे हैं. हम व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के इस अभियान में जरूर सफल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नशा एक ऐसी लत होती है जिस पर काबू नहीं पाया गया तो वो उस व्यक्ति का पूरा जीवन तबाह कर देती है. इससे समाज का, देश का बहुत बड़ा नुकसान होता है. इसलिए ही हमारी सरकार ने 3-4 साल पहले एक राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की थी. उन्होंने कहा कि हम अपने देश के युवा को जितना बड़े लक्ष्य से जोड़ेंगे, उतना ही वो छोटी-छोटी गलतियों से बचेंगे. आज देश विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज गायत्री परिवार का अश्वमेध यज्ञ सामाजिक संकल्प का एक महाअभियान बन चुका है. इस अभियान से लाखों युवा नशे और व्यसन से कैसे बचेंगे, उसकी एक असीम ऊर्जा राष्ट्र के निर्माण में काम आएगी. युवा ही हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं. इस अमृत काल में 'विकसित भारत' बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है.
पीएम मोदी ने 'वर्ल्ड गायत्री परिवार' के जरिए आयोजित किए गए अश्वमेध यज्ञ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि गायत्री परिवार का कोई भी आयोजन इतनी पवित्रता से जुड़ा होता है कि उसमें शामिल होना अपने आप में सौभाग्य की बात होती है. मुझे खुशी है कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अश्वमेध यज्ञ का हिस्सा बन रहा हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका को जोड़ने वाले लगभग 2.32 किमी लंबे देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया.
गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने बेयट द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना की है. वह दो दिनों के गुजरात दौर पर पहुंचे हैं. आज उनके गुजरात दौरे का आखिरी दिन है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका को जोड़ने वाले लगभग 2.32 किमी लंबे देश के सबसे लंबे केबल पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे. ये एम्स राजकोट में है. इसके साथ ही वह पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में चार अन्य एम्स को भी वर्चुअल माध्यम से समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी बेयट द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद सुबह 8.25 बजे सुदर्शन सेतु की उद्घाटना करेंगे. ये सेतू ओखा और बेयट द्वारका को कनेक्ट करेगा. सुदर्शन सेतु के दोनों ओर भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ भी है. इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है.
बैकग्राउंड
PM Modi in Gujarat Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (24 फरवरी) को गुजरात के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं. रविवार (25 फरवरी) यानी आज प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य में 52000 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं. इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट्स गुजरात के लिए हैं, जबकि कुछ प्रोजेक्ट्स देश के अन्य राज्यों के लिए हैं. पीएम मोदी ने शनिवार रात गुजरात पहुंचने के बाद जामनगर शहर में एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक रोड शो किया. उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
पीएम मोदी रविवार सुबह द्वारका में बेयट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने देवभूमि द्वारका जिले में जिस पुल का उद्घाटन किया, वो ओखा और बेट द्वारका के बीच स्थित चार लेन का केबल आधारित पुल है. प्रधानमंत्री रविवार दोपहर राजकोट एम्स जाएंगे और देर शाम रेसकोर्स मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पुराने एयरपोर्ट से रैली स्थल तक एक किलोमीटर लंबे रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.
पीएमओ की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, पीएम मोदी देश भर में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री डिजिटल तरीके से चार अन्य नवनिर्मित एम्स का भी उद्घघाटन करेंगे, जो बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरि (आंध्र प्रदेश) में स्थित हैं.
प्रधानमंत्री 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे, जिसमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं. इनमें से 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं गुजरात के लिए हैं, जबकि बाकी अन्य राज्यों के लिए हैं. इनमें से कुछ योजनाएं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर घोषित की जा रही है. पीएम मोदी के दौरे पर देशभर की निगाहें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -