PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने गुजरात को दी 6000 करोड़ की सौगात, कहा- इससे बढ़ेगी पूरे देश की कनेक्टिविटी
PM Modi Gujarat Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दौरान राज्य को लगभग 6000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे. वह कई सारे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने वाले हैं.
LIVE
Background
PM Modi in Mehsana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (30 अक्टूबर) से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और गुजरात को 5,950 रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी मेहसाणा जिले के दबहोदा गांव में विकास परियोजनाओं का ऐलान करने वाले हैं. इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मंगलवार को एकतानगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भारत के पहले उप प्रधान मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. सोमवार को जिन प्रोजेक्ट्स को शुरू किया जाएगा, उसमें भारतीय रेलवे, गुजरात रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GRIDE), जल संसाधन विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क और भवन विभाग और शहरी विकास विभाग सहित कई सरकारी विभागों के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
इस प्रोजेक्ट्स से मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर, गांधीनगर और पाटन जिलों को फायदा मिलने वाला है. इन जिलों में कुल 16 प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से आठ का उद्घाटन और लोकार्पण सोमवार को किया जाएगा. गुजरात में प्रधानमंत्री लंबे समय के बाद जा रहे हैं. पीएम मोदी इन दो दिनों के दौरान न सिर्फ गुजरात को तरह-तरह की विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं, बल्कि वह लोगों को संबोधित करने वाले हैं.
पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. पीएम मोदी ने इस दिन ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव रखने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने महीने के आखिरी रविवार को होने वाले अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए इसका ऐलान किया. पीएम ने बताया कि ये संगठन राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न आयोजनों में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी करने का अवसर देगा. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकजुट करने का एक अनोखा प्रयास है.
पीएम ने की गुजराती आलू की बात
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तरी गुजरात के आलू पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उत्तरी गुजरात में निर्यात गुणवत्ता वाले आलू पैदा होते हैं. आलू से पैदा होने वाले उत्पाद दुनिया भर में निर्यात होते हैं. उन्होंने कहा कि डीसा को आलू की जैविक खेती के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. बनासकांठा में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित हैं. हमारे आलू उत्पादक किसानों ने रेतीली मिट्टी से सोना पैदा करने का काम किया है.
पीएम ने की गुजराती आलू की बात
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तरी गुजरात के आलू पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उत्तरी गुजरात में निर्यात गुणवत्ता वाले आलू पैदा होते हैं. आलू से पैदा होने वाले उत्पाद दुनिया भर में निर्यात होते हैं. उन्होंने कहा कि डीसा को आलू की जैविक खेती के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. बनासकांठा में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित हैं. हमारे आलू उत्पादक किसानों ने रेतीली मिट्टी से सोना पैदा करने का काम किया है.
पीएम ने की गुजराती आलू की बात
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तरी गुजरात के आलू पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उत्तरी गुजरात में निर्यात गुणवत्ता वाले आलू पैदा होते हैं. आलू से पैदा होने वाले उत्पाद दुनिया भर में निर्यात होते हैं. उन्होंने कहा कि डीसा को आलू की जैविक खेती के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. बनासकांठा में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित हैं. हमारे आलू उत्पादक किसानों ने रेतीली मिट्टी से सोना पैदा करने का काम किया है.
प्रोजेक्ट्स से बढ़ेगी पूरे देश की कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स को शुरू किया गया है. कुल मिलाकर 6000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. ये परियोजनाएं किसानों को मजबूत करेंगी. इनसे पूरे देश के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इन परियोजनाओं से मेहसाणा के आसपास के सभी जिलों को फायदा होगा.
बलिदानों का प्रतीक बने गोविंद गुरुजी: पीएम मोदी
गोविंद गुरुजी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोविंद गुरुजी का पूरा जीवन भारत की आजादी और आदिवासी समुदाय की सेवा के लिए बीता. उनकी सेवा और राष्ट्रीयता इतनी प्रबल थी कि उन्होंने बलिदानों की परंपरा शुरू की और वे बलिदानों के प्रतीक बन गए. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमारी सरकार ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया.