PM Modi To Visit Gurajrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से गुजरात (Gujarat) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) का दो दिवसीय दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री आज गुजरात में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (International Bullion Exchange) समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले दिन हिम्मतनगर के पास साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (सबर डेयरी) के 305 करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह संयंत्र प्रतिदिन 120 मीट्रिक टन दूध पाउडर का उत्पादन कर सकता है.
गुजरात सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता जीतू वघानी (Jitu Vaghani) ने बताया कि पीएम मोदी सबर डेयरी (Sabar Dairy) के तीन लाख लीटर प्रति दिन दूध प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और एक पनीर संयंत्र शिलान्यास भी रखेंगे जिसे बनाने 600 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
पीएम मोदी महिला पशुपालकों से करेंगे बात
बता दें कि सबर डेयरी अमूल ब्रांड के मालिक गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) का हिस्सा है. पीएम मोदी प्रधानमंत्री अपने गुजरात दौरे के दौरान साबरकांठा और पड़ोसी अरावली जिलों की 20 महिला पशुपालकों के साथ भी बातचीत करेंगे.
IIBX का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) का दौरा करेंगे. वह देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का भी शुभारंभ करेंगे. IFSC प्राधिकरण के एक बयान में कहा गया है कि एक्सचेंज भारत में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा देगा.
NSE IFSC मुख्यालाय की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री एकीकृत नियामक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की आधारशिला भी रखेंगे. वह एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट भी लॉन्च करेंगे. इस प्रणाली के तहत, सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड (एसजीएक्स) के सदस्यों द्वारा रखे गए निफ्टी डेरिवेटिव पर सभी ऑर्डर एनएसई-आईएफएससी ऑर्डर मैचिंग और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर रूट और मैच किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः-