नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप ने जी-7 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया. पीएम मोदी ने कहा बातचीत के दौरान कोरोना वायरस संकट और दूसरे मुद्दों पर बातचीत हुई. भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मेरे दोस्त राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ गर्मजोशी से भरा और उपयोगी बातचीत हुई. हमने जी-7 को लेकर अमेरिका की अध्यक्षता, कोरोना वायरस महामारी और दूसरे मुद्दों पर बातचीत की.'' इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत-अमेरिका परामर्श की समृद्धि और गहराई कोरोना वायरस के बाद वैश्विक स्थिति के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ बने रहेंगे.
बता दें कि समूह-7 दुनिया की शीर्ष सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं. जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है.