Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस के समय सीने पर चढ़कर नाचता था पाकिस्तान, आज क्या हुआ...', हिमाचल में बोले PM मोदी
PM Modi in Himachal Pradesh: पीएम मोदी ने कहा कि देश में पांच चरण के चुनाव के बाद ये तय हो चुका है कि बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
![Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस के समय सीने पर चढ़कर नाचता था पाकिस्तान, आज क्या हुआ...', हिमाचल में बोले PM मोदी PM Narendra Modi Himachal Pradesh Sirmaur Rally Attacks Pakistan Congress Govt 2024 Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस के समय सीने पर चढ़कर नाचता था पाकिस्तान, आज क्या हुआ...', हिमाचल में बोले PM मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/c0fd8d24c6e95059a7a7e968c7284bd61716536011343837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक वक्त पाकिस्तान भारत के सीने पर चढ़कर नाचता था. मगर जैसे ही मोदी ने तय किया कि भारत घर में घुसकर मारेगा, वैसे ही आज देखिए उसकी हालत क्या हो गई है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और उसकी सरकार को कमजोर बताया. पीएम ने कहा कि पार्टी अपने शासनकाल में दुनिया से मदद मांगती थी. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि देश में बीजेपी की सरकार बनना तय है.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमल बोला. उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए खूब झूठ बोला. पहली कैबिनेट में तो कुछ हुआ नहीं, बल्कि कैबिनेट ही टूट गई. कांग्रेस ने गोबर का पैसा देने का वादा किया था. वो भी नहीं दिया. डरो मत, ये ज्यादा दिन रहने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तालाबाज कांग्रेस ने नौकरी की परीक्षा लगाने वाले आयोग को ताला लगा दिया. दिल्ली के जिस शाही परिवार ने आपको धोखा दिया, अब उन्होंने अपनी शक्ल तक नहीं दिखाई है.
इंडिया गठबंधन को बताया सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी
इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन स्वार्थी हैं, अवसरवादी हैं. ये लोग सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं. उन्होंने कहा कि 60 सालों में कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि उच्च वर्गों में भी गरीब होते हैं. इन्हें भी आरक्षण की जरूरत है. मैंने उनके बच्चों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण है. इसके लिए हमारे समाज के लोगों को अवसर मिल रहा है.
मोदी आपने के लिए जान की बाजी लगा देगा: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ राज्य है. हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं. मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा. उन्होंने कहा कि मुझे आशीर्वाद चाहिए विकसित भारत के लिए, विकसित हिमाचल के लिए. देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं. देश में बीजेपी सरकार बननी तय है. भाजपा 4-0 से हैट्रिक लगाएगा.
आज पाकिस्तान की हालत देख लीजिए: पीएम मोदी
पाकिस्तान का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है. जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी. उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था. कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. उन्होंने कहा कि लेकिन जैसे मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा. उसके बाद उसकी हालत देख लीजिए.
'बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने पर फूल जाते थे हाथ-पांव'
पीएम मोदी ने कहा कि मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता, लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती. कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है. उसे वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है. ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे. कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन भीतर आ जाएगा. ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती.
यह भी पढ़ें: कभी भारत से बड़ी पावर था पाकिस्तान, आज हर जगह हैं भीख के कटोरे के चर्चे, देखें- तीस सालों की दोनों देशों की बैलेंसशीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)