Council Of Ministers Meeting: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Council Of Ministers Meeting: कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे. बैठक आज शाम 4 बजे होने की उम्मीद है.
![Council Of Ministers Meeting: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा PM Narendra Modi hold Council of Ministers meet today Covid-19 Omicron and assembly polls likely to be discussed Council Of Ministers Meeting: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/b9e4fd5ae9ab9fffe7ddac6fcc41daac_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Council Of Ministers Meeting: कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद (Council Of Ministers) की बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिपरिषद की ये बैठक आज शाम 4 बजे होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में सभी मंत्रियों (Ministers) के शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी हो सकती है.
मंत्रिपरिषद की बैठक आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले गुरुवार को बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लिया था. इस दौरान पीएम ने अधिकारियों से ओमिक्रोन प्रसार के बीच अधिक सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए थे. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर अधिक सावधानी बरतने और कोरोना नियमों के पालन कराने के लिए की सलाह दी थी. केंद्र ने कहा था कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है.
देश के 21 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले
उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि भारत ने अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन वेरिएंट के 653 मामलों की पहचान की है. जिसमें से 186 लोग ठीक हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के सबसे अधिक 167 मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं. मीडिया की एक रिपोर्ट में एक शोध के हवाले से कहा गया है कि भारत कुछ ही दिनों में कोविड-19 की वृद्धि दर में तेजी देख सकता है लेकिन ये अल्पकालिक है.
ये भी पढ़ें:
देश में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. सरकार की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी लोग टीकाकरण करवा लें.फिलहाल भारत ने बूस्टर शॉट्स की अनुमति दी है और चल रहे टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी शामिल किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)