PM Modi Ayodhya Visit: 'राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते, कर्तव्य भावना से मुख नहीं मोड़ते', अयोध्या में बोले पीएम मोदी
Ayodhya Deepotsav: राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 को हुए भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा है.

PM Modi In Ayodhya: अयोध्या में श्रीराम भगवान की पूजा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम लला के आर्दश हमारे भीतर हैं. उन्होंने कहा, ''श्री रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है. जब श्रीराम का अभिषेक होता है तो हमारे भीतर भगवान राम के आदर्श, मूल्य और दृढ़ हो जाते हैं."
पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि आजादी के अमृतकाल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति, देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी. भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा. वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं. साथ ही कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का आवाहन किया है. राम भगवान किसी को पीछे नहीं छोड़ते.
भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है। pic.twitter.com/LPesR7pNmX
— PMO India (@PMOIndia) October 23, 2022
'राम भगवान है भावना का प्रतीक'
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि लाल किले से मैंने सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है. इन पंच प्रांणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है. भगवान राम, मर्यादापुरुषोत्तम कहे जाते हैं. मर्यादा, मान रखना भी सिखाती है और मान देना भी, और मर्यादा, जिस बोध की आग्रह होती है, वो बोध कर्तव्य ही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते. राम कर्तव्य-भावना से मुख नहीं मोड़ते. राम भगवान भारत की उस भावना के प्रतीक हैं, जो मानती है कि हमारे अधिकार हमारे कर्तव्यों से स्वयं सिद्ध हो जाते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज से 6 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उनकी प्रेरणा से अयोध्या का दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ. यह प्रदेश का एक उत्सव देश का उत्सव बनता गया. आज ये अपनी सफलता की नई ऊंचाई को छू रहा है."
यह भी पढ़ें- Deepotsav 2022: दीपोत्सव की तैयारी जारी, मुख्यमंत्री योगी बोले- पीएम मोदी का 'भव्य-दिव्य दीपोत्सव' में हृदय से स्वागत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

