PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में अचानक दलित के घर जा पहुंचे PM मोदी, जानें कौन है प्रधानमंत्री को चाय पिलाने वाली महिला
PM Narendra Modi in Ayodhya: शनिवार को अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले रोड शो किया. उसके बाद दलित के घर चाय पी. वह महिला सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला भारत योजना की लाभार्थी हैं.
![PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में अचानक दलित के घर जा पहुंचे PM मोदी, जानें कौन है प्रधानमंत्री को चाय पिलाने वाली महिला PM Narendra Modi in Ayodhya went to a scheduled cast family for tea roadshow and other programmes ann PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में अचानक दलित के घर जा पहुंचे PM मोदी, जानें कौन है प्रधानमंत्री को चाय पिलाने वाली महिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/c09b3a837e4f4276ad29959d56c5dc111703924029005860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Had Tea With SC Family in Ayodhya : अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आज शनिवार (30 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है.
इसके साथ ही अयोध्या में पीएम मोदी ने दलित महिला मीरा मांझी से मुलाकात की और उनके घर बनी चाय पी है. मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीरा के घर कुछ देर तक रुके, इस दौरान उन्होंने घर वालों से बात की और चाय पी.
अयोध्या में किया 8 किलोमीटर लंबा रोड शो
इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड शो किया. इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. वहीं, 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम का रोड शो निकला. इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम था.
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi met two children in Ayodhya and took selfies with them and also gave them autographs. pic.twitter.com/N7PHVTRwr7
— ANI (@ANI) December 30, 2023
अयोध्या केस के पैरोकार ने किया पीएम मोदी का स्वागत
एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब पीएम मोदी के स्वागत के लिए बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए.
इकबाल अंसारी ने कहा, 'अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं.'
खास बात ये है कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे. वह इसके लिए कोर्ट में मामला लड़ रहे थे. आपको बता दें कि जब 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे तो भी उन्होंने स्वागत किया था. इकबाल को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से न्यौता भी मिला था.
ये भी पढ़ें:'कई साल तक लटकाया गया राम मंदिर का काम, 22 जनवरी से अपने घर में रहेंगे रामलला', अहमदाबाद में बोले अमित शाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)