एक्सप्लोरर

CBI Diamond Jubilee: 'आज भ्रष्टाचार से जंग के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कमी नहीं...', बोले PM मोदी, CBI अधिकारियों को दी ये सलाह

PM Modi In CBI Diamond Jubilee Celebrations: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर अपने विचार रखे और अधिकारियों को अहम सुझाव दिया.

PM Modi Speech In CBI Diamond Jubilee Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार (3 अप्रैल) को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए आज राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को बगैर हिचकिचाहट के भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, भले ही वे कितने भी ताकतवर हों. उन्होंने भ्रष्टाचार को लोकतंत्र और न्याय की राह में सबसे बड़ा रोड़ा करार देते हुए यह भी कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की प्रमुख जिम्मेदारी भारत को इससे मुक्त कराना है.

सीबीआई के हीरक जयंती समारोह (CBI Diamond Jubilee Celebrations) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह दशकों में यह एजेंसी ‘सत्य और न्याय’ के मानक के रूप में विकसित हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और इसके नागरिकों की इच्छा है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए. 

'किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए'

पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को दशकों तक भ्रष्टाचार से लाभ हुआ, उन्होंने एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है, जो जांच एजेंसियों पर हमला करता है, लेकिन एजेंसियों को भ्रष्टों की शक्ति और उन्हें कलंकित करने के लिए उनके बारे में फैलाई गई कहानियों से विचलित नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग आपका ध्यान भटकाते रहेंगे, लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा. किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए. हमारे प्रयासों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. यह देश की इच्छा है, यह देश के लोगों की इच्छा है. देश, कानून और संविधान आपके साथ है.’’

'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं'

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है. आपको (सीबीआई) कहीं भी हिचकने, कहीं रुकने की जरूरत नहीं है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भारत की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, अड़चनें पैदा करने वाले भी बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘देश के सामाजिक ताने-बाने, एकता और भाईचारे के साथ ही उसके आर्थिक हितों व संस्थानों पर भी नित्य प्रहार बढ़ते चले जा रहे है... और इसमें जाहिर तौर पर भ्रष्टाचार का पैसा लगता है. इसलिए हमें अपराध और भ्रष्टाचार की प्रकृति को समझना होगा और इसके कारणों का पता लगाने के लिए जड़ तक पहुंचना होगा.’’

'कुछ लोग इस बीमारी को पोषित करते रहे'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आजादी के समय भ्रष्टाचार की विरासत मिली. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि इसे दूर करने के बजाय कुछ लोग इस बीमारी को पोषित करते रहे. उन्होंने कहा कि ‘ट्रिलियन डॉलर’ पर चर्चा इन दिनों मजबूत अर्थव्यवस्था को संदर्भित करती है, लेकिन एक दशक पहले जब सीबीआई ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई थी, तो ऐसे आंकड़ों का उपयोग देश में घोटालों का वर्णन करने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रतियोगिता चल रही थी कि कौन भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि घोटालों और दंडमुक्ति की मौजूदा भावना के कारण व्यवस्था ध्वस्त हो गई और नीतिगत पंगुता के माहौल ने विकास को एक ठहराव में ला दिया था. उन्होंने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई, पहले की ‘फोन बैंकिंग’ की समस्या के बिल्कुल विपरीत है, जहां प्रभावशाली लोगों के फोन कॉल के आधार पर हजारों करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए जाते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि लाभार्थी जनता का पैसा लेकर भाग गए. उन्होंने कहा कि भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम की वजह से अब तक भगोड़े अपराधियों की 20,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

'भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच में तेजी लाने के तरीके अपनाएं'

उन्होंने सीबीआई से कहा कि वह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपनी जांच में तेजी लाने के तरीके अपनाए, क्योंकि लंबित जांच भ्रष्टाचारियों को सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि निर्दोष पीड़ित रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता. भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है. भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है.’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन मोड पर काले धन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. पीएम ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचारियों के अलावा हम भ्रष्टाचार के कारणों से भी लड़ रहे हैं.’’

पीएम मोदी ने कहा कि पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है और इसलिए सीबीआई की बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक भरोसा दिया है. आज भी जब किसी को लगता है कि किसी मामले की गुत्थी सुलझ नहीं रही है, तो आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जहां भी भ्रष्टाचार होता है, युवाओं को समान अवसर नहीं मिलते हैं और केवल एक विशेष पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलता है.

'भ्रष्टाचार भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को प्रोत्साहित करता है'

भ्रष्टाचार को प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए मोदी ने कहा कि यह भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि जब ये दोनों बढ़ते हैं तो देश की ताकत प्रभावित होती है और जब ताकत कमजोर होती है तो इसका असर विकास पर भी पड़ता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था, जो दशकों से चला आ रहा था और ये था- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लूट. उन्होंने कहा, ‘‘आज जनधन, आधार, मोबाइल की तिकड़ी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है.’’

पीएम ने पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए पदक

कार्यक्रम के दौरान, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारियों के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों के लिए एक अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को पदक प्रदान किए. उन्होंने शिलांग, पुणे और नागपुर स्थित सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन भी किया. सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष पर प्रधानमंत्री ने एक डाक टिकट और विशेष सिक्का भी जारी किया तथा सीबीआई के ट्विटर हैंडल की भी शुरुआत की. 

इससे पहले, इस अवसर पर सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि ब्यूरो भ्रष्टाचार का मुकाबला करने वाली एजेंसी से एक बहु-विषयक जांच और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अभियोजन संगठन के रूप में विकसित हुआ है. उन्होंने कहा कि ब्यूरो ने मूल्यवान सिफारिशें करके देश में वित्तीय प्रणालियों को साफ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो जांच और संचालन के दौरान इसकी दंडात्मक और निवारक भूमिका से उभरा. इस अवसर पर कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी उपस्थित थे. सीबीआई की स्थापना भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से एक अप्रैल, 1963 को जारी एक संकल्प के जरिये की गई थी.

यह भी पढ़ें- Savarkar Row: 'सावरकर ने इसलिए अंग्रेजों को पत्र लिखा था क्योंकि...', बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, ट्रैक से शेयर की कूल फोटोज
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, शेयर की कूल फोटोज
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Bima ASBA: अब दें Insurance का Premium अपने हिसाब से, IRDAI का नया कदम | Paisa LiveBihar Crime News: 'बिहार को डबलइंजन का कोई फायदा नहीं मिला'- Tariq Anwar | ABP NewsSonipat BJP Leader Case: जिस जमीन के लिए बीजेपी नेता की हुई हत्या वहां से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट | ABP NEWSHoli Celebrations with Manoj Tiwari: होली के रंग, मनोज तिवारी के संग! | Chitra Tripathi | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, ट्रैक से शेयर की कूल फोटोज
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, शेयर की कूल फोटोज
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
SKIMVB Result: समस्त केरल सार्वजनिक एग्जाम का रिजल्ट आउट, इस तरह चेक कर सकते हैं नतीजे
समस्त केरल सार्वजनिक एग्जाम का रिजल्ट आउट, इस तरह चेक कर सकते हैं नतीजे
ज्यादा चाय पीने से आपके शरीर में क्या होता है? आज जान लीजिए इसका जवाब
ज्यादा चाय पीने से आपके शरीर में क्या होता है? आज जान लीजिए इसका जवाब
Columbia Space Shuttle: सुनीता विलियम्स की वापसी में NASA नहीं दोहराना चाहता कोलंबिया स्पेस क्राफ्ट जैसी गलती, क्या हुआ था इस अंतरिक्ष यान के साथ?
सुनीता विलियम्स की वापसी में NASA नहीं दोहराना चाहता कोलंबिया स्पेस क्राफ्ट जैसी गलती, क्या हुआ था इस अंतरिक्ष यान के साथ?
SpiceJet के केबिन क्रू ने होली डांस कर किया पैसेंजर्स का स्वागत, इंटरनेट पर छा गया वीडियो
SpiceJet के केबिन क्रू ने होली डांस कर किया पैसेंजर्स का स्वागत, इंटरनेट पर छा गया वीडियो
Embed widget