Sudarshan Setu: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत
Sudarshan Setu Gujarat: सुदर्शन सेतु के अलावा PM मोदी आज (25 फरवरी) राजकोट में गुजरात के पहले एम्स, राज्य और केंद्रीय विभागों की करीब 48,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
![Sudarshan Setu: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत PM Narendra Modi in Gujarat He will Inaugurate Sudarshan Setu and other development project Rajkot AIIMS Sudarshan Setu: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/6c0eab4fa884060ccf381e864f63cd8a1708829582189858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Will Inaugurate Sudarshan Setu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने आज (25 फरवरी 2024) कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसी में से एक अहम प्रोजेक्ट सुदर्शन सेतु है. 2.5 किलोमीटर लंबा यह पुल केबल पर टिका भारत का सबसे लंबा पुल है. यह ओखा मेनलैंड और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ेगा. करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बना सुदर्शन सेतु पुल ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज के रूप में भी जाना जाता है. यह पुल द्वारकाधीश मंदिर में आने वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (24 फरवरी) को अपने दो दिवसीय गुजरात यात्रा से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "कल गुजरात के विकास पथ के लिए एक खास दिन है. जिन कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें ओखा मेनलैंड और बेट द्वारका को जोड़ने वाला सुदर्शन सेतु भी शामिल है. यह एक आश्चर्यजनक प्रोजेक्ट है जो कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा."
सुदर्शन सेतु से जुड़ी खास बातें
- ओखा मेनलैंड को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी.
- सुदर्शन सेतु केबल पर टिका भारत का सबसे लंबा पुल है. इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों पर सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक मेगावाट बिजली पैदा करते हैं.
- चार लेन वाले पुल के दोनों तरफ 50 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में पुल की नींव रखी थी.
- सुदर्शन सेतु को बनाने में 978 करोड़ रुपये की लागत आई है.
- सुदर्शन सेतु पर भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ फुटपाथ भी है.
- ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण से पहले, तीर्थयात्रियों को बेयत, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने के लिए बोट ट्रांसपोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता था.
इन प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास और उद्घाटन
सुदर्शन सेतु के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजकोट में गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया. पीएम एनएचएआई, रेलवे, ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, सड़कों और भवनों जैसे विभिन्न राज्य और केंद्रीय विभागों की 48,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
ये भी पढ़ें
मिशन 370 के साथ BJP में शुरू हुआ बैठकों का दौर, उत्तर प्रदेश के लिए बनाई खास रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)