Uttarakhand Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ है, उनसे हलद्वानी के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी  मिलेगी. पीएम ने कहा, हल्द्वानी शहर के ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हम लगभग 2,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आ रहे हैं. अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा.


पीएम मोदी ने कहा, आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं और ये इतनी आत्मीयता से आपने जो उत्तराखंडी टोपी मुझे पहनाई गई है, वो उसे पहनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है और मैं जानता हूं कि उत्तराखंड की शक्ति क्या है.


UP Elections 2022: यूपी में कब होंगे चुनाव, कैसी हैं तैयारियां? जानें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें


इस दशक को बनाएंगे उत्तराखंड का दशक- पीएम


उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, नए बन रहे रेल रूट्स, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे. उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं. आजादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं. एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की  दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक कर देने की.





 





पीएम मोदी ने कहा कि ये आधारशिला मात्र पत्थर नहीं हैं बल्कि वो संकल्प हैं, जो डबल इंजन की सरकार पूरा करके दिखाएगी. पहाड़ी राज्य को बड़ी सौगात देकर पीएम ने कहा, उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है. इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो. इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा. जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते.


Kanpur IT Raid: पीयूष जैन ने जब्त खजाना कोर्ट से मांगा वापस, कहा- टैक्स-जुर्माने के 52 करोड़ काटो और बाकी दो


विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी


पीएम मोदी ने कहा, आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है. वो दुकान है- अफवाह फैलाने की. अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो.


विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, पहले जो सरकार में रहे हैं, ये उनका परमानेंट ट्रेडमार्क रहा है. आज यहां उत्तराखंड में जिस लखवाड़ प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है, उसका भी यही इतिहास है. इस परियोजना के बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था. आज 46 साल बाद, हमारी सरकार ने इसके काम का शिलान्यास किया है.


जब हम किसी ऐतिहासिक स्थल पर जाते हैं तो वहां हमें ये बताया जाता है कि इस स्थान को इतने साल पहले बनाया गया था, ये इमारत इतनी पुरानी है. दशकों तक देश का ये हाल रहा है कि बड़ी योजनाओं की बात आते ही कहा जाता था- ये योजना इतने साल से अटकी है, ये प्रोजेक्ट इतने दशक से अधूरा है.


Kalicharan Arrested: कालीचरण की गिरफ्तारी पर BJP-कांग्रेस सरकार आमने-सामने, CM बघेल ने नरोत्तम मिश्रा से पूछा- आप खुश नहीं?


पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हर पहलू को अनदेखा किया गया. हमारी सेना और सैनिकों को सिर्फ और सिर्फ इंतजार ही कराया. आज दिल्ली और देहरादून में सत्ताभाव से नहीं, सेवाभाव से चलने वाली सरकारें हैं. पहले की सरकारों ने सीमावर्ती राज्य होने के बावजूद कैसे इस क्षेत्र की अनदेखी की, ये राष्ट्ररक्षा के लिए संतानों को समर्पित करने वाली कुमाऊं की वीर माताएं भूली नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-
Kalicharan Arrested: आखिर कैसे शिकंजे में आया महात्मा गांधी को अपश्ब्द कहने वाला कालीचरण? एक गलती ने सलाखों के पीछे पहुंचाया


New Year Celebration: नए साल का जश्न मनाने गोवा पहुंच रहे हैं दिल्ली-मुंबई से लोग, जानिए क्या है वजह