PM Narendra Modi in Jammu Kashmir: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 फरवरी) को जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने सबसे ज्यादा अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का जिक्र किया. मोदी के भाषण के दौरान एक दिलचस्प पल भी देखने को मिला.
दरअसल, जब पीएम अपना भाषण दे रहे थे, तभी उन्हें भीड़ में एक बच्ची दिखी. इस बच्ची को उसके पिता ने हाथों से ऊपर उठा रखा था और ऐसा लग रहा था मानो वह बच्ची को पीएम नरेंद्र मोदी की झलक दिखाना चाहता हो. पीएम मोदी की नजर जब उस बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. उन्होंने कहा, “ऐसा मत करो भाई, बहुत छोटी गुड़िया है. अगर वह यहां होती तो मैं उसे बहुत आशीर्वाद देता, लेकिन इस ठंड में बच्ची को परेशान मत करिए जी.”
उच्च शिक्षा में जम्मू-कश्मीर में हुए कामों को गिनाया
पीएम मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर में होने वाले कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए, प्रोफेशनल एजुकेशनल के लिए यहां के स्टूडेंट्स को दूसरे राज्य में जाना पड़ता था. आज देखिए कि जम्मू कश्मीर शिक्षा और कौशल का बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. बीते 10 वर्षों में शिक्षा को आधुनिक बनाने का जो मिशन हमारी सरकार ने चलाया है, उसका आज यहां और विस्तार हो रहा है.
'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी'
पीएम मोदी ने आगे कहा, "मुझे याद है कि साल दिसंबर 2013 में बीजेपी की ललकार रैली में जब मैं आया था तो इसी मैदान में आपको कुछ गारंटी देकर गया था. मैंने सवाल उठाया था कि जम्मू में आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान क्यों नहीं बन सकते. आज यहां दोनों है. इसलिए मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है."
ये भी पढ़ें
VIDEO: जब PM मोदी ने स्पीच में इस ऐक्ट्रेस की फिल्म का किया जिक्र, बोले- मैंने कल ही टीवी पर देखा