PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (9 मार्च) को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचे. वह वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में रोड शो किया और शहर के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी को मंदिर के बाहर त्रिशूल उठाते हुए भी देखा गया. लोगों ने इस दौरान 'हर-हर महादेव' के नारे भी लगाए. 


पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें मंदिर के भीतर पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'वाराणसी के भव्य-दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है. बाबा विश्वनाथ से आज यहां देशभर के अपने परिवारजनों के सुख-सौभाग्य और आरोग्य की कामना की. हर हर महादेव.'


हाथ जोड़कर मंदिर में दाखिल हुए पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथ जोड़ा और अंदर तक इसी तरह से गए. इस दौरान यूपी सीएम को उनके पीछे चलते हुए देखा गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में पंडित श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में पूजा अर्चना की. काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान पंडितों को मंत्रोच्चार करते हुए देखा गया. उन्होंने पीएम मोदी को पूरे विधि विधान के साथ पूजा करवाई. 


जब त्रिशुल उठाते ही लगे 'हर हर महादेव' के नारे


पंडित श्रीकांत मिश्र ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का लेप भी लगाया. पीएम मोदी शिवरात्रि से ठीक एक दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां रुद्राभिषेक भी किया. मंदिर में बज रही घंटियों के बीच पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ की आरती उतारी और पुष्प अर्पित किए. पीएम ने काशी विश्वनाथ का श्रृंगार भी किया. इसके बाद पुजारियों ने मोदी को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया. पीएम को रक्षा सूत्र भी बांधा गया. 






पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ-साथ परिक्रमा भी की. उन्होंने लोक कल्याण की कामना की. मंदिर से बाहर निकलते वक्त पीएम मोदी को हाथों में त्रिशूल के साथ देखा गया. काशी विश्वनाथ परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह त्रिशूल पीएम मोदी को भेंट किया था. मंदिर से बाहर निकलते वक्त पीएम मोदी ने त्रिशूल के साथ उत्साहित जनता का स्वागत किया. इस दौरान बाबा के भक्तों ने 'हर हर महादेव' के नारे लगाए. 


यह भी पढ़ें: हाथ में त्रिशूल, माथे में तिलक, काशी में नए लुक में नजर आए पीएम मोदी