PM in Poland: 45 साल बाद पोलैंड की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने मोदी, जानिए कैसा है आज का कार्यक्रम
Modi in Poland: पीएम मोदी 45 साल बाद पोलैंड की यात्रा करने वाले पहले पीएम बने हैं. इससे पहले 1979 में भारत के तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई ने यूक्रेन का दौरा किया था. पहले दिन वह भारतीयों से मिले.
![PM in Poland: 45 साल बाद पोलैंड की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने मोदी, जानिए कैसा है आज का कार्यक्रम PM Narendra Modi in Poland yesterday he addressed indian today he will meet with poland pm Donald Tusk PM in Poland: 45 साल बाद पोलैंड की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने मोदी, जानिए कैसा है आज का कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/314f6ec692a791c2e86667caaaa9927c1724305678823858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीएम का यह पोलैंड दौरा काफी खास है. 45 साल में भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का यह पहला पोलैंड दौरा है. अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी नवानगर के जाम साहब स्मारक और कोल्हापुर महाराज के स्मारक पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया.
आज ऐसा होगा कार्यक्रम
पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम की बात करें तो पोलैंड के प्रधानमंत्री के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी. इसके अलावा दोनों ही नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा ले सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति डूडा के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं.. मोदी दूसरे दिन के कार्यक्रम में बिजनेस लीडर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी बातचीत करेंगे.
ये है पूरा शेड्यूल
- दोपहर 1:30-1:45 बजे - चांसलरी में औपचारिक स्वागत
- दोपहर 1:45- 2:15 बजे - पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बैठक
- दोपहर 2:15- 2:55 बजे - प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
- दोपहर 3:05 - 3:00 बजे - प्रेस वार्ता
- दोपहर 3:00- 4:50 बजे - पोलैंड के प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए लंच में शामिल होंगे
- शाम 5:30-6:30 बजे - पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठक
- 7:20- 7:50 बजे - बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत
पहले दिन भारतीय लोगों को किया संबोधित
पीएम ने बुधवार (21 अगस्त 2024) को पोलैंड की राजधानी वारसॉ में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरन उन्होंने कहा कि आप सभी पोलैंड के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. सबकी अलग-अलग भाषाएं हैं, बोलियां हैं, खानपान हैं. लेकिन सब जुड़े हुए हैं. आपने यहां इतना शानदार स्वागत किया है. मैं आप सभी का, पोलैंड की जनता का इस स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं. पिछले एक हफ्ते से भारत की मीडिया में आप ही लोग छाए हुए हैं. पोलैंड के लोगों की खूब चर्चा हो रही है और पोलैंड के विषय पर भी बहुत कुछ बताया जा रहा है. मीडिया में बताया जा रहा कि 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड आया है. बहुत सारे अच्छे काम मेरे नसीब में ही हैं.”
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)