प्रयागराज में पीएम ने दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे सहायता उपकरण, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये हमारी ही सरकार है जिसने सुगम्य भारत अभियान चलाकर देश भर की बड़ी सरकारी इमारतों को दिव्यांगों के लिए सुगम्य बनाने का संकल्प किया.
प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रिकॉर्ड बनाते हुए प्रयागराज के परेड मैदान से 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे. इस दौरान तीन रिकॉर्ड बने. पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड हैंड ऑपरेटेड ट्राई साइकल की सबसे बड़ी परेड का है. इस परेड में 300 ट्राई साइकल की परेड कराई गई जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
बने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड पीएम की मौजूदगी में एक घंटे के भीतर सर्वाधिक दिव्यांगों को हैंड ऑपरेटेड ट्राई साइकल वितरण का बना. पीएम मोदी ने एक घंटे में 600 ट्राई साइकल वितरण का रेकॉर्ड बनाया. तीसरा वर्ल्ड रेकॉर्ड वीलचेयर की सबसे लंबी कतार का है, जिसमें 400 वीलचेयर को एक लाइन में दो किमी लंबा रन कराया गया.
'हमारी सरकार दिव्यांगजनों के लिए भी कर रही है काम'
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, आदिवासी, दलित-पीड़ित, कोई भी व्यक्ति हो, सभी 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दिव्यांगजनों की तकलीफ को समझकर जिस तरह इस सरकार ने काम किया है, उतना पहले कभी नहीं किया गया था.''
पीएम मोदी ने कहा, ''पहले की सरकारों के समय, इस तरह के कैंप बहुत ही कम लगा करते थे और इस तरह के मेगा कैंप तो गिनती के होते थे. बीते 5 साल में हमारी सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में करीब 9,000 कैंप लगवाए हैं.''
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की थपथपाई पीठ
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''पिछली सरकार के पांच साल में जहां दिव्यांगजनों को 380 करोड़ रुपए से भी कम के उपकरण बांटे गए, वहीं हमारी सरकार ने 900 करोड़ रुपए से ज्यादा के उपकरण बांटे हैं. यानि करीब-करीब ढाई गुना ज्यादा.''
योजनाओं की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''ये हमारी ही सरकार है जिसने सुगम्य भारत अभियान चलाकर देश भर की बड़ी सरकारी इमारतों को दिव्यांगों के लिए सुगम्य बनाने का संकल्प किया.''
डिब्रूगढ़ राजधानी में बम की खबर ने उड़ा दिए सबके होश, सामने आई सच्चाई तो सभी रह गए हैरान