Live: 'दंगे, पत्थरबाजी से राजस्थान बदनाम, गहलोत सरकार ने तबाह की साख', पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

PM Modi in Rajasthan-Madhya Pradesh: राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के बीच राज्यों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 02 Oct 2023 01:19 PM
PM Modi on Kanahiya Lal: कन्हैयालाल की हत्या का किया पीएम ने जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरुरी है. जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी! उन्होंने कहा कि जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर एवं खौफ के टेलर का गला काट देते हैं. दरअसल, पीएम मोदी कन्हैयालाल हत्याकांड की बात कर रहे थे. 

PM Modi on OROP: पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में वन रैंक वन पेंशन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा. कांग्रेस कहती रह गई कि वह इसे लागू करेगी. कांग्रेस ने लोगों की आंखों धूल झोंका है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने डंके की चोट पर वन रैंक वन पेंशन को पूरा किया है. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के तहत सेना के जवानों को 70 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. 

PM Modi on Rajasthan Corruption: गरीबों का पैसा लूटने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस जिस ने यहां भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लुटे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. ये भी मोदी की गारंटी है. ये लोग मोदी को चाहे जितनी गाली दें, लेकिन भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं के साथ जो धोखा किया गया है, बीजेपी उसकी तह तक जाएगी. यहां के पेपर लीक माफिया को हर हाल में हिसाब किया जाएगा. नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है, ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा. 

PM Modi Rally Updates: बीजेपी आएगी और गुंडागर्दी जाएगी

पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी आएगी और गुंडागर्दी जाएगी. बीजेपी आएगी, दंगे रुकवाएगी. बीजेपी आएगी, पत्थरबाजी रुकवाएगी. बीजेपी आएगी, बेईमानी रुकवाएगी. बीजेपी आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी. बीजेपी आएगी, रोजगार लाएगी. बीजेपी आएगी समृद्ध राजस्थान बनाएगी. उन्होंने कहा कि गहलोत जी को भरोसा है कि वह जा रहे हैं. इन दिनों गहलोत जी कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद नहीं किया जाए. 

PM Modi on Gehlot Govt: राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया 

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं चला पाई है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है. गहलोत जी मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी बचाने में लगी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं की. पांच साल राजस्थान में हर नेता खुद को ही सरकार मान बैठा है. 

PM Modi on Ashok Gehlot: दंगे-पत्थरबाजी ने राजस्थान का नाम बदनाम किया

पीएम मोदी ने कहा कि जब यहां से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता है. मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है. आज जब अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की बात आती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी आज हमारा राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है. 

PM Modi on Congress: कांग्रेस ने राजस्थान की साख को तबाह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह पार्टी के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें बोलने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान के साख को तबाह कर दिया है. पीएम ने कहा कि राजस्थान को बचाएंगे, बीजेपी सरकार को लाएंगे. 

PM Modi on Border Villages: सीमावर्ती गांवों मं हो रहा विकास

पीएम मोदी ने कहा कि अब तक जिन सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव माना जाता है. अब उन्हें पहला गांव माना जा रहा है. इन गांवों में विकास कार्य हो रहे हैं. इस विकास का लाभ राजस्थान के दर्जनों गांवों को मिलना तय है. 

PM Modi in Rajasthan Rally: राज्य की सुविधाओं से जनता का जीवन होगा आसान

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां पर रेलवे और सड़क से जुड़े कई सारे प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है. इन सारी सुविधाओं से मेवाण की जनता का जीवन आसान होगा. यहां रोजगार के नए अवसर बनेंगे. आईआईआईटी कोटा के बनने से शहर की पहचान बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने का काम किया है. 

PM Modi in Chittorgarh: राजस्थान में पाइप से गैस पहुंचाने का काम होगा आसान

पीएम मोदी ने कहा कि गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभियान चल रहा है. मेहसाणा से भठिंडा तक की गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इस पाइपलाइन से पाली हनुमानगढ़ सेक्शन का लोकार्पण किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान में इंडस्ट्री का विकास होगा और हजारों नए रोजगार बनेंगे. इससे घरों तक पाइप से गैस पहुंचाने का काम भी आसान होगा. 


 

PM Modi News: राजस्थान का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राजस्थान का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता रहा है. राजस्थान का इतिहास हमें सिखाता है कि हमें वीरता और वैभव के साथ विकास कार्य करने चाहिए. राजस्थान का इतिहास हमें सिखाता है की हमें सभी को साथ लेकर चलकर विकास कार्य करने चाहिए.

PM Modi News: राजस्थान का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राजस्थान का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता रहा है. राजस्थान का इतिहास हमें सिखाता है कि हमें वीरता और वैभव के साथ विकास कार्य करने चाहिए. राजस्थान का इतिहास हमें सिखाता है की हमें सभी को साथ लेकर चलकर विकास कार्य करने चाहिए.

PM Modi Rally in Rajasthan: पीएम ने मंच से बापू को किया याद

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे प्रेरणाश्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती है. कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया. उन्होंने कहा कि बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे. बीते 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है.

PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 7000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे. पीएम मोदी अब लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

PM Modi in Chittorgarh: पीएम ने सांवलिया सेठ मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा अर्चना की. वह यहां पर लोगों को भी संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री राजस्थान को 7000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात देने वाले हैं.


 





बैकग्राउंड

PM Modi Rajasthan-MP Updates: प्रधानमंत्री सोमवार (2 अक्टूबर) को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी राजस्थान को 7000 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं. मध्य प्रदेश में पीएम मोदी 19,260 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. जहां राजस्थान में पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं मध्य प्रदेश में वह ग्वालियर में लोगों को संबोधित करेंगे. 


पीएम मोदी राजस्थान में जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं, उसमें गैस पाइपलाइन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का एलपीजी प्लांट, चार लेन की सड़क, रेलवे ओवरब्रिज को दो लेन से चार तक बनाने और उसे चौड़ा करने की आधारशिला, रेलवे प्रोजेक्ट, पर्यटन सुविधाओं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, कोटा का कैंपस शामिल है. 


वहीं, मध्य प्रदेश में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से घर, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से बने घर, जल जीवन मिशन परियोजना की आधारशिला और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखी जाएगी. राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 


इन राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लोकसभा 2024 के चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इन चुनावी नतीजों का असर 2024 में देखने को मिलने वाला है. इन्हीं वजहों से हर पार्टी मैदान बनाने में जुटी हुई है. पीएम मोदी वैसे तो राजस्थान और मध्य प्रदेश को सौगात दे रहे हैं, मगर इसे चुनाव के एंगल से भी देखा जा रहा है. यही वजह है कि हर किसी कि इस पर नजर टिकी हुई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.