PM Narendra Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मिशन साउथ' के तहत मंगलवार (19 मार्च) को केरल-तमिलनाडु के दौरे पर रहे. केरल में सुबह रोड शो निकालने के बाद तमिलनाडु के सलेम में दोपहर बाद एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि वह तमिल सीखने की थोड़ी बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन सीख नहीं पाते हैं. अगर 6-8 महीने यहां आप लोगों के बीच में रहा गया तो पक्का तमिल सीख जाउंगा.
पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया एप्स पर नमो इन तमिल हैंडल शुरु किया है. आप जाकर के मेरी स्पीच को तमिल में उस स्पीच को सुन सकते हैं. टेक्नोलोजी है तो 5/10 प्रतिशत गलतियां हो सकती हैं. अगर आप मेरी भाषण को सुनकर के मुझे बताओगे तो मुझे सुधारने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सेलम में सभा को संबोधित कर रहे थे तो अचानक वह तमिल में बोलने लग गए. दुनिया की लेटेस्ट टेक्नॉलोजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए उनके हिंदी भाषण को तमिल भाषा में कनवर्ट कर प्रसारित किया गया.
केरल रोड शो के बाद तमिलनाडु में की सार्वजनिक सभा
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही पीएम मोदी 'साउथ मिशन' के तहत दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. 15 मार्च से उन्होंने अपना दक्षिण भारत दौरा शुरू किया था जिसके अंतर्गत वो तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में लगातार रोड शो और पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं. केरल में मंगलवार सुबह के वक्त रोड शो निकाला तो दोपहर बाद तमिलनाडु के सलेम में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी 370, तो एनडीए 400 पार का नारा दिया है. इस नारे को साकार करने के लिए पीएम मोदी साउथ पर पूरा फोकस किए हुए हैं.
2019 में बीजेपी को मिली थी सिर्फ 29 सीटें
दरअसल, इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है दक्षिण भारत के राज्यों में कुल लोकसभा सीटों की संख्या 131 है. दक्षिण भारत के राज्यों की 131 लोकसभा सीटों में से पिछले 2019 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 29 सीट ही हासिल हो पाईं थी. दक्षिणा भारत के कर्नाटक राज्य में लोकसभा की कुल सीटें 28 हैं. इनमें से बीजेपी ने 2019 में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, तेलंगाना में 17 सीटें हैं, यहां पर 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
आंध्र में टीडीपी-जन सेना पार्टी से हो चुका है गठबंधन
बीजेपी को पिछले 2019 के आम चुनाव में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक भी लोकसभा सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई थी. इसके चलते पीएम मोदी इस बार तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और पूरा टाइम इन राज्यों को दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश में एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ एनडीए गठबंधन भी हो गया है.