स्पेन पहुंचे मोदी का मैड्रिड में जबर्दस्त स्वागत, 30 साल बाद कोई भारतीय पीएम पहुंचा स्पेन
मैड्रिड: जर्मनी के बाद पीएम मोदी स्पेन पहुंच गए हैं. पिछले तीस साल में ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्पेन गया हो. स्पेन में पीएम मोदी का जबर्दस्त स्वागत हुआ है. इस दौरान लोगों ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मोदी-मोदी के नारे लगाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जब जर्मनी से स्पेन पहुंचे तो उनके होटल के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने उनके नाम का जमकर जयकारा लगाया. जब मोदी होटल इंटरकॉन्टिनेंटल के अंदर पहुंचे तो वहां भी उनकी एक झलक के लिए उनके समर्थक बेताब थे. होटल के अंदर भी मोदी मोदी के नारे लगे.
मोदी की ये यात्रा इसलिए खास है क्योंकि पिछले तीस साल में ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्पेन गया है. स्पेन दौरे पर कई तरह के करार की उम्मीद है लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्पी स्पेन की टैल्गो ट्रेन को लेकर है जिसे भारत की पटरियों पर दौड़ाने की तैयारी है.
Landed in Spain, marking the start of a very important visit aimed at improving economic and cultural relations with Spain. pic.twitter.com/xXOuuZv9tl
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2017
स्पेन की टैल्गो ट्रेन का ट्रायल कई बार हो चुका है. इस ट्रेन को दो सौ किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली और मुंबई के बीच दौड़ाने की योजना है. पिछले साल हुए ट्रायल में दिल्ली से मुंबई ये ट्रेन 11 घंटे 48 मिनट में पहुंच गई थी.
स्पेन दौरे में पीएम मोदी की मुलाकात टैल्गो कंपनी के अधिकारियों से भी होगी. टैल्गो भी भारतीय रेल सेक्टर में काम करना चाहती है. स्पेन से इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, एनर्जी सेक्टर्स, स्मार्ट सिटी, डिजिटल इकॉनमी और पर्यटन सहित कई दूसरे करार हो सकते हैं,. 2016 में दोनों देशों के बीच 3365 करोड़ रूपए का कारोबार हुआ है.
पीएम मोदी स्पेन के बाद फ्रांस और रूस जाएंगे. वो 6 दिन के यूरोप दौरे पर गए हुए हैं.