PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं. युवाओं को 'वेड इन इंडिया मूवमेंट' चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जनता ने स्थिर और मजबूत सरकार चुनी है. लोगों ने गवर्नेंस के ट्रैक रिकॉर्ड पर वोट किया है. डबल इंजन सरकार के डबल प्रयास से काम किया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत मिली है. एक तरह के बीजेपी ने हिंदी हार्टलैंड पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है.
तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है. कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं. पीएम मोदी अक्सर ही उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का दौरा करते रहते हैं.
सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन को किया याद
पीएम ने उत्तरकाशी जिले के सिक्यारा में हुए सुरंग हादसे का भी जिक्र किया. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे मजदूर भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं. सिक्यारा सुरंग में 41 मजदूर 17 दिनों तक फंसे रहे थे. बड़े पैमाने पर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए उन्हें बाहर निकाला गया.
स्थिर सरकार चाहती है जनता: पीएम मोदी
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है. आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आपको आज देश में नीति-आधारित सरकार दिखेगी, आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा. आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है.
हमारे विजन को जमीन पर उतारा जा रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत और भारतीयों को दुनिया जिस उम्मीद और सम्मान से देख रही है. उसे हर भारतीय एक दायित्व के रूप में ले रहा है. हर देशवासी को लगता है कि विकसित भारत का निर्माण उसकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार अपनी तरफ से जमीनी सच्चाई को समझते हुए यहां तेजी से काम कर रही है और भारत सरकार की योजनाओं को, हमारे विजन को भी उतनी ही तेजी से जमीन पर उतारती है.
सीमावर्ती गांवों को बनाया 'फर्स्ट विलेज'
पीएम ने बताया कि पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि यहां तक पहुंच कम हो. डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है. हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं. कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए. इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है.
'वेड इन इंडिया' पर दिया जोर
विदेश में होने वाली शादियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से 'मेक इन इंडिया' है, ठीक ऐसे ही 'वेड इन इंडिया' भी होना चाहिए. शादी हिंदुस्तान में करो. इन दिनों हमारे देश के अमीर वर्ग के बीच ये फैशन हो गया है कि वे विदेशों में जाकर शादियां करते हैं. मैं पूछता हूं ऐसा क्यों है? मेरा आग्रह है कि अगले 5 वर्षों में आप सभी अपने परिवार की कम से कम एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में अवश्य आयोजित करें.
यह भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच पीएम मोदी से मिले CM योगी, करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग