PM Narendra Modi Varanasi Tour: वाराणसी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज (18 जून 2024) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में पीएम मोदी, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि देंगे.

इसके बाद भी पीएम मोदी कई दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम वाराणसी सीट से लगातार तीन बार जीत चुके हैं. सबसे पहले वह 2014 लोकसभा चुनाव में जीते थे. 2014 से लेकर अब तक वह वाराणसी में करीब 39वीं बार आ चुके हैं. हालांकि इस बार जीत के बाद अपने संसदीय सीट में जाने में उन्हें पिछले दो नतीजों की तुलना में देरी हुई है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.

1. पहले शपथ को लेकर मंथन

बेशक बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया था, लेकिन सभी दलों को मिलाकर भी एनडीए 300 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सका. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि बीजेपी की सरकार बनाने में जेडीयू और टीडीपी की सबसे अहम भूमिका रही.

एनडीए में बीजेपी के बाद टीडीपी और फिर जेडीयू के पास ही सबसे ज्यादा सीटें हैं. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने के मकसद से इन दोनों के टच में रहा. उधर दूसरी तरफ बीजेपी में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा जैसे सीनियर लीडर सरकार बनाने के मंथन में जुटे रहे. इस वजह से भी वह नतीजों के बाद वाराणसी नहीं जा पाए.

2. जी-7 समिट के लिए इटली का दौरा

पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी इटली में आयोजित जी-7 समिट में शामिल होने पहुंचे. इस वजह से भी पीएम को वाराणसी जाने में देरी हुई है. वहां से लौटने के बाद अब पीएम के पास समय मिला तो उन्होंने वाराणसी दौरे का प्लान तैयार किया.

कब कितनी बार वाराणसी गए पीएम

2014 2 बार
2015 2 बार
2016 5 बार
2017 2 बार
2018 5 बार
2019 6 बार
2020 2 बार
2021 4 बार
2022 4 बार
2023 3 बार

नतीजों के बाद पीएम मोदी के दौरों की डिटेल

नतीजे पहली यात्रा
16 मई 2014 17 मई 2014
23 मई 2019 27 मई 2019
4 जून 2024 18 जून 2024

 

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा, अब इस सीट से रहेंगे सांसद