National Games 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, सबसे बड़ा खेल उत्सव होने जा रहा है. ये ऐतिहासिक माहौल शब्दों से परे है. जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया का भाव है. ये अभूतपूर्व है, अद्भुत है. मैं खेल की दुनिया के आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए आगाज है. खेलों में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. ये खेल उत्सव भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
देश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 7 साल बाद हो रहा है. ये उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम हुआ. गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है. इस बार इन खेलों के लिए किसी शहर का नाम तय नहीं किया गया है. राज्य के 6 अलग-अलग शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में ओलंपियन पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा और रवि कुमार दहिया भी मौजूद रहे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए. इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया.
कई कलाकारों ने दी प्रस्तुति
उद्घाटन समारोह के दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लोग गरबा करते हुए भी दिखाई दिए. इस कार्यक्रम में मशहूर गायक मोहित चौहान ने भी अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने फिल्म रॉकस्टार का ‘नादान परिंदे‘ गाना गाया. शंकर महादेवन ने भी इस कार्यक्रम में अपने गानों से लोगों का मनोरंजन किया.
क्या-क्या हुआ कार्यक्रम में
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गुजरात कि विकास यात्रा को दिखाया गया. इसमें आजादी के बाद से गुजरात के विकसित राज्य बनने तक का सफर शामिल था. इसमें ये भी बताया गया कि गुजरात को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कितना योगदान रहा. इसके अलावा गुजरात के स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें: