PM Modi In Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 11 दिसम्बर 2022 को गोवा में तीन आयुष अस्पतालों का उद्घाटन किया. इसमें गोवा में आयुर्वेद, गाजियाबाद में यूनानी मेडिसिन और दिल्ली के होम्योपैथी के इंस्टीट्यूट शामिल हैं. पीएम मोदी गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे जहां पर उन्होंने 9वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह में हिस्सा लिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस योग और आयुर्वेद को पहले उपेक्षित समझा जाता था, वही आज पूरी मानवता के लिए एक नई उम्मीद बन गया है. हमारे पास आयुर्वेद का परिणाम भी था, प्रभाव भी था, लेकिन प्रमाण के मामले में हम पीछे छूट रहे थे. इसलिए, आज हमें ‘डेटा बेस्ड एविडेंसेस’ का डॉक्युमेंटेशन करना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि आयुर्वेद, सिर्फ इलाज के लिए है लेकिन इसकी खूबी ये भी है कि आयुर्वेद हमें जीवन जीने का तरीका सिखाता है.
‘30 से अधिक देशों ने आयुर्वेद को दिया दर्जा’
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हमें सिखाता है कि हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर की तरह ही शरीर और मन भी एक साथ स्वस्थ रहने चाहिए, उनमें समन्वय रहना चाहिए. आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता योग पर्यटन में भी सहयोगी है. गोवा पहले से ही पर्यटन का केंद्र है, और योग पर्यटन को बढ़ावा देने से यह नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दुनिया भर के 30 से अधिक देशों ने आयुर्वेद को पारंपरिक दवाओं का दर्जा दिया है!
पीएम मोदी ने इस मौके पर आगे कहा कि ये 3 संस्थान आयुष हेल्थकेयर सिस्टम को गति देंगे. 30 से अधिक देशों ने आयुर्वेद को एक पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के रूप में मान्यता दी है. हमें दूसरे देशों में भी आयुर्वेद को बढ़ावा देना है. भारत ज्ञान, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में अपने योगदान और उपलब्धियों के माध्यम से विश्व के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने जी-20 की अध्यक्षता को गर्व से ग्रहण किया है. हमने 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' जैसी थीम रखी है.