'भारत के कहने पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष किया घोषित'- PM मोदी
Global Millets Conference: पीएम मोदी ने बताया, भारत में बाजरा मुख्य रूप से 12-13 राज्यों में उगाया जाता है. इन राज्यों में प्रति व्यक्ति घरेलू खपत बढ़कर 14 किग्रा प्रति माह हो गई है.
PM Modi Inaugurates Global Millets Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (18 मार्च) नई दिल्ली में ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन (Global Millets Conference) का उद्घाटन किया. यहां संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस जैसे आयोजन न सिर्फ ग्लोबल गुड्स के लिए जरूरी है बल्कि ग्लोबल गुड्स में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम किसी संकल्प को आगे बढ़ाते हैं तो उसे सिद्धि तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है. आज विश्व जब 'international millet year' मना रहा है तो भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. भारत के कहने पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष किया घोषित था. दो दिनों तक चलने वाले ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन में सौ से अधिक देशों के कृषि मंत्रियों, मोटे अनाज के शोधार्थियों ने हिस्सा लिया है.
'ऐसे ही किसी के आगे नहीं लगता है श्री'
पीएम ने कहा कि 'श्री अन्न' केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं हैं, जो लोग भारत की परंपराओं से परिचित हैं वह ये भी जानते हैं कि हमारे यहां किसी के आगे 'श्री' ऐसे ही नहीं जुड़ता है. जहां 'श्री' होता है वहां समृद्धि भी होती है और समग्रता भी होती है. 'श्री अन्न' भी भारत में समग्र विकास का माध्यम बन रहा है इसमे गांव भी जुड़ा है और गरीब भी जुड़ा है. श्री अन्न यानी देश के छोटे किसानों के समृद्धि का द्वार, देश के करोड़ों लोगों के पोषण का कर्णधार, देश के आदिवासी समाज का सत्कार. कम पानी में ज्यादा फसल की पैदावार, केमिकल मुक्त खेती का बड़ा आधार, क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों से निपटने में मददगार.
पीएम ने आगे कहा कि श्री अन्ना को वैश्विक आंदोलन बनाने के लिए हमने अथक प्रयास किया है. 2018 में हमने मोटे अनाज को पोषक अनाज घोषित किया था. इसे हासिल करने के लिए हमने किसानों को जागरूक किया और बाजार में रुचि पैदा की. हमारे युवा साथी किस प्रकार के नए-नए स्टार्टअप लेकर इस क्षेत्र में आए हैं, ये भी अपने आप में प्रभावित करने वाला है. ये सभी भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.
पीएम मोदी ने बताई मिलेट्स की खासियत
- भारत में बाजरा मुख्य रूप से 12-13 राज्यों में उगाया जाता है. हालांकि, इन राज्यों में प्रति व्यक्ति घरेलू खपत 2-3 किलोग्राम प्रति माह से अधिक नहीं थी. आज यह बढ़कर 14 किग्रा प्रति माह हो गया है.
- जलवायु लचीला होना मिलेट्स की ताकत है. बहुत प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों में भी मिलेट्स का आसानी से उत्पादन हो जाता है. इसकी पैदावार में पानी भी कम लगता है जिससे पानी की कमी वाली जगहों के लिए भी इसे एक पसंदीदा फसल माना जाता है.
ये भी पढ़ें: