BJP Office Bearers Meeting: 'बूथ को मजबूत करें', BJP पदाधिकारियों से बोले पीएम मोदी, जी 20 का भी किया जिक्र
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने सोमवार को बीजेपी हेडकेवार्ट्स में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में पीएम मोदी के संबोधन के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
BJP National Office Bearers Meeting: बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज दिल्ली में शुरू हुई. बैठक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति को लेकर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. बैठक का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया जबकि अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे थे.
गुजरात, हिमाचल प्रदेश और एमसीडी चुनावों के परिणाम अभी आए भी नहीं हैं कि बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करने के लिए पीएम सीधे अहमदाबाद से पहुंचे. सुबह 8 बजे अहमदाबाद में वोट देने के बाद पीएम सीधे बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे. बैठक शुरू होते ही जी20 बैठक की अध्यक्षता मिलने के लिए पीएम का अभिनंदन किया गया. पीएम ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए गर्व की बात है.
बैठक में सबसे ज़्यादा ज़ोर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर दिया जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि बूथ स्तर पर पार्टी को सुदृढ़ बनाने के लिए पार्टी की रणनीति पर 2 दिनों में सघन चर्चा की जाएगी.
स्नेह मिलन कार्यक्रम का करें आयोजन
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम नाम के एक कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि देश के कई इलाके पुराने समय से सांस्कृतिक तौर पर बेहद करीब रहे हैं लेकिन बाद में उनका नाता टूट गया.पीएम ने ऐसे पुरातन रिश्तों को पुनर्जीवित करने के लिए कहा. उन्होंने सलाह दी कि भाजपा को इसी तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए जिन्हें स्नेह मिलन कार्यक्रम का नाम दिया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु और कच्छ गुजरात के कच्छ क्षेत्र का भी सैकड़ों साल पुराना रिश्ता रहा है.
वाइब्रेंट विलेज अभियान को दें गति
प्रधानमंत्री ने पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि सरकार के वाइब्रेंट विलेज अभियान को मज़बूत करने में अपना योगदान दें. वाइब्रेंट विलेज अभियान मोदी सरकार की ओर से देश के उत्तर और उत्तरपूर्व राज्यों के सीमावर्ती गांवों को आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस करने का अभियान है.
इसी सिलसिले में कुछ दिनों पहले जब पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने गए थे तो वो उससे सटे माना नामक गांव भी गए थे और देश के लोगों से कम से कम एक बार पर्यटक के तौर पर इस गांव में आने का आह्वान किया था. ये गांव उत्तराखंड में भारत चीन सीमा पर बसा आखिरी गांव है. प्रधानमंत्री ने बीजेपी पदाधिकारियों से कहा की सरकार की योजनाओं के बारे में इन गांवों में भी कार्यकर्ताओं को जाकर जानकारी देनी चाहिए.