Namo Bharat Train: दिल्ली को नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोहफा दिया है. दिल्ली में पहली बार नमो भारत ट्रेन दौड़ेगी. दिल्ली से मेरठ अब केवल 40 मिनट में पहुंचा जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 जनवरी, 2025) को नमो भारत ट्रेन के दूसरे फेज का उद्घाटन किया. गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाला ये फेज साहिबाबाद स्टेशन से शुरू होगा. वहीं आनंद विहार स्टेशन होते हुए न्यू अशोक नगर तक पहुंचेगा. साथ ही हर 15 मिनट में लोगों के लिए ट्रेनें उपलब्ध होंगी. 


दूसरे फेज में दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन को बनाया गया है, जिसमें दो नए स्टेशन तैयार किए गए हैं. आरआरटीएस के दिल्ली सेक्शन के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को पहली बार नमो भारत कनेक्टिविटी मिल गई है. न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ के बीच 55 किलोमीटर लंबा आरआरटीएस कॉरिडोर है, जिसमें 11 स्टेशन हैं. रविवार शाम 5 बजे से यह कॉरिडोर आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा. दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के नए फेज को करीब 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह ट्रेन दिल्ली की पहली 'नमो भारत' कनेक्टिविटी होगी, जो दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी.


180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन


अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली इस ट्रेन के जरिए सफर आरामदायक होने के साथ साथ कहीं ज्यादा तीव्र भी हो जाएगा, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में समय की बचत होगी. साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर का 13 किमी का नया स्ट्रेच बना है और अगले चरण पर काम चल रहा है, जो इस साल के जून महीने तक पूरा हो जाएगा. यानि न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम भी जुड़ जाएगा.


पहले 9 स्टेशन अब हुए 11 


पहले जहां नमो भारत 42 किलो मीटर के स्ट्रेच पर दौड़ रही थी. वहीं अब ये 55 किमी के स्ट्रेच पर दौड़ेगी और जल्द ही टोटल 82 किमी का स्ट्रेच कवर करेगी. पहले जहां 9 स्टेशन थे, अब कुल 11 स्टेशन नमो यात्रियों के लिए हो जायेंगे 


नमो भारत ट्रेन का कितना होगा किराया ?


न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक पहुंचने के लिए स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपए होगा.
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक पहुंचने के लिए प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपए होगा.


खास फीचर 



  • आरामदायक सीट बनाई गई हैं, जिससे लंबा सफर करना भी कठिन नहीं होगा.

  • फोन चार्ज करने के लिए सभी विंडो सीट पर यूएसबी पोर्ट बनाए गए हैं. कुछ सीटों पर लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा भी दी गई है.

  • डिस्प्ले स्क्रीन - कौन सा स्टेशन आने वाला है इसकी जानकारी हर कोच में लगे स्क्रीन पर दी जाएगी. साथ ही इस स्क्रीन पर ट्रेन की रफ्तार भी दिखाई देगी जो अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाएगी.


लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे


पीएम मोदी के काफिले को देख आम लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए और नमो भारत ट्रेन की तारीफों के पुल बांध दिए. यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से भी बातचीत की. स्कूल के बच्चों ने पीएम मोदी की पेंटिंग भी बनाई और कहा, “बहुत अच्छा अनुभव रहा. पीएम हमारे साथ बैठे हैं ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.” 


PM के साथ यात्रा कर क्या बोले श्रमिक?


यही नहीं पीएम ने साथ में सफर करने वाले श्रमिकों से भी बातचीत की. श्रमिकों ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है कभी सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री  के साथ सफर करेंगे.” एक और श्रमिक ने कहा कि हमे पीएम के साथ सफर करने का मौका मिला इसके लिए सौभाग्यशाली महसूस करता हूं. वहीं एक और व्यक्ति ने कहा कि पीएम से बात तो नहीं हो पाई, लेकिन वो नजर आए, हम उन्हें देख पाए.


यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच मरीजों का इलाज कराना हुआ मुश्किल, वीजा प्रतिबंधों से अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे लोग