गुजरात को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी बोले- लोग हवाई जहाज नहीं इस ट्रेन में सफर करना करेंगे पसंद
Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने कहा कि, आज 21वीं सदी के भारत के लिए, अर्बन कनेक्टिविटी के लिए और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए एक बहुत बड़ा दिन है.
Vande Bharat Express PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर-मुंबबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले फेज को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ा दिन है. देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिली है. इसमें ऐसी सुविधाएं हैं कि लोग हवाई जहाज नहीं वंदे भारत ट्रेन में सफर करना पसंद करेंगे. इसमें प्लेन से भी कम आवाज है. पीएम ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का पल है.
शहरों को आधुनिक बनाना जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि, आज 21वीं सदी के भारत के लिए, अर्बन कनेक्टिविटी के लिए और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए एक बहुत बड़ा दिन है. 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है. बदलते हुए समय, बदलती हुई जरूरतों के साथ अपने शहरों को भी निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है. शहर में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम आधुनिक हो, सीमलेस कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सपोर्ट करे, ये किया जाना आवश्यक है. पीएम ने कहा कि, अहमदाबाद और मुंबई के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से देश के दो बड़े शहरों के बीच सफर को आरामदायक भी बनाएगी और दूरी को भी कम करेगी.
पीएम ने बताया शहरों पर क्यों है फोकस
गुजरात में अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि, साथियों, देश के शहरों के विकास पर इतना अधिक फोकस, इतना बड़ा निवेश इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये शहर, आने वाले 25 साल में विकसित भारत के निर्माण को सुनिश्चित करने वाले हैं. आज गांधीनगर का रेलवे स्टेशन दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट से कम नहीं है. भारत सरकार ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक बनाने की स्वीकृति दे दी है.
पीएम मोदी ने कहा कि, आज का भारत स्पीड को, गति को, जरूरी मानता है, तेज विकास की गारंटी मानता है. गति को लेकर ये आग्रह आज गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान में भी दिखता है. नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी में भी दिखता है और हमारे रेलवे की गति को बढ़ाने के अभियान में भी स्पष्ट होता है.
ये भी पढ़ें-
सचिन पायलट नहीं तो कौन? राजस्थान CM की रेस में सबसे आगे चल रहे अशोक गहलोत के ये सिपहसालार
राजस्थान कांग्रेस में कलह के बीच बीजेपी में क्या चल रहा है, वसुंधरा राजे ने भी साध रखी चुप्पी!