अहमदाबाद: अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जसपुर में पाटीदारों को रिझाने के लिए कड़वा पटेल की कुलदेवी माता उमिया के लिए विशाल मंदिर परिसर की आधारशिला रखी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यहां विश्व उमिया धाम की आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है.
1200 बेड वाले सिविल अस्पताल का उद्घाटन
पीएम मोदी ने जामनगर में समुद्री पानी को पेयजल में तब्दील करने से संबंध एक गैर लवणीकरण संयंत्र की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा पीएम मोदी ने जामनगर से अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में नवनिर्मित 1200 बेड वाले सिविल अस्पताल का उद्घाटन भी किया.
बता दें कि ये जिस मंदिर की पीएम मोदी ने आधारशिला रखी है वह पाटीदार समुदाय के एक उपसमूह ‘कड़वा पटेल’ की कुलदेवी माता उमिया को समर्पित है. विशाल मंदिर के अलावा परिसर में एक कौशल विश्वविद्यालय, लड़के और लड़कियों के लिये छात्रावास, छात्रों के लिये रोजगार और परामर्श केंद्र, कृषि और सिंचाई से संबंधित मुद्दों के लिये एक परामर्श प्रकोष्ठ और समुदाय के सदस्यों के बीच सामाजिक और व्यावसायिक विवादों के समाधान के लिये भी एक केंद्र होगा.
पीएम मोदी ने लेउवा पाटीदारों की देवी मां अन्नपूर्णा को समर्पित नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में भी भाग लिया. यह मंदिर गांधीनगर जिले के अदलाज गांव के पास है और उसका नाम अन्नपूर्णा धाम है.
क्यों गुजरात में हर पार्टी पटेलों को अपनी तरफ चाहती है?
बता दें कि आगमी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी गुजरात में पाटीदारों को अपने पक्ष में करना चाहती है. गुजरात में पटेलों की आबादी करीब 15% है. पटेल बीजेपी के मुख्य वोट बैंक माने जाते रहे हैं. बीजेपी के 182 में से 44 विधायक पटेल जाति से आते हैं. गुजरात में कड़वा, लेउवा और आंजना तीन तरह के पटेल हैं. आंजना पटेल ओबीसी में आते हैं. जबकि कड़वा और लेउवा पटेल ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. आरक्षण ना मिलने से पटेल बीजेपी से नाराज हैं. इसका असर विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें-
पीएम बोले- काश राफेल होता तो हमारा एक भी नहीं जाता और उनका एक भी नहीं बचता
एयर स्ट्राइक: वायुसेना चीफ बीएस धनोवा बोले- हम टारगेट हिट करते हैं, लाशें नहीं गिनते
जानिए- मुर्तजा अली को जिन्होंने पुलवामा शहीदों के परिवार को बड़ी रकम देने की घोषणा की?
वीडियो देखें-