15 अगस्त पर लाल किले से भाषण के लिए पीएम मोदी ने जनता से मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''15 अगस्त को देश के प्रधान सेवक के रूप में मुझे देश से संवाद करने का अवसर मिलता है. लाल किले से एक व्यक्ति नहीं बोलता है, लाल किले से 125 करोड़ लोगों की आवाज गूंजती है. उनके सपनों को सच करने की कोशिश होती है.''
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी जनता से सुझाव मांगे हैं. लोग MyGov ओपन फोरम या नरेंद्र मोदी साइट या ऐप पर अपने सुझाव दे सकते हैं.
रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''15 अगस्त के मुझे देश के हर कोने से सुझाव मिलते हैं कि क्या कहना चाहिए. इस बार भी मैं आपको निमंत्रित करता हूं. आप MyGov या नरेंद्र मोदी एप पर अपने विचार मुझे जरूर भेजिए. मैं खुद इन्हें पढ़ता हूं और आपकी बात को शामिल करने की कोशिश करूंगा.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''15 अगस्त को देश के प्रधान सेवक के रूप में मुझे देश से संवाद करने का अवसर मिलता है. लाल किले से एक व्यक्ति नहीं बोलता है, लाल किले से 125 करोड़ लोगों की आवाज गूंजती है. उनके सपनों को सच करने की कोशिश होती है.''