नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आधुनिक हथियारों और वर्चुअल फायरिंग रेंज का जायजा लिया. वहां मौजूद एक्सपर्ट ने हथियारों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. पीएम मोदी ने असॉल्ट राइफल से वर्चुअल फायरिंग रेंज में निशाना भी लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


वर्चुअल फायरिंग रेंज एक ऐसी आधुनिक तकनीक है, जिसमें बिना गोली के खर्च के तकनीक के माध्यम से निशाना लगाया जाता है. निशाना लगाने वाले को वास्तविक फायरिंग का अनुभव होता है. सैनिकों को ट्रेनिंग देने की यह एक सस्ती और सुरक्षित तकनीक है.


लखनऊ के वृंदावन योजना परिसर में शुरू हुए इस डिफेंस एक्सपो में आधुनिक हथियार बनाने वाली दुनिया भर की एक हजार से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सपो का शुभारंभ करने के बाद हथियारों का लाइव प्रदर्शन भी देखा. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे.


डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग में आत्मनिर्भर होगा देश


पांच दिनों तक चलने वाले लखनऊ डिफेंस एक्सपो में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत आने वाले समय में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग में न केवल आत्मनिर्भर होगा, बल्कि दुनिया का एक बड़ा निर्यातक भी बनेगा. पीएम ने कहा कि मेक इन इंडिया प्रोग्राम से देश की ताकत बढ़ने के साथ ही युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा.


5 बिलियन डॉलर का निर्यात लक्ष्य


मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अपनी रक्षा जरूरतों के लिए अधिक दिनों तक आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है. उन्होंने आने वाले 5 वर्षों में देश की रक्षा उत्पादों का निर्यात लक्ष्य पांच बिलियन डॉलर रखा है. गौरतलब है कि लखनऊ डिफेंस एक्सपो 2020 उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली अपनी तरह की पहली एक्सपो है.


डिफेंस एक्सपो में विश्व के कई देशों से आधुनिक रक्षा उत्पादों के साझा विनिर्माण को लेकर समझौता होने की भी संभावना है. डिफेंस एक्सपो 2020 का थीम 'भारत: द इमर्जिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब' है. जबकि इसका मुख्य लक्ष्य 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस' पर होगा.


ये भी पढ़ें: 


कर्नाटक: येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार आज, मंत्रियों की संख्या पर संशय बरकरार


राहुल की मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- युवा डंडा मारेंगे, अमित शाह के भाषण को बताया ‘कूड़ा’