PM Modi Jammu Kashmir Visit: पीएम की घाटी को 20 हजार करोड़ की सौगात, बताया जम्मू-कश्मीर के लिए फ्यूचर विजन
Modi in Jammu Live: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी यहां के दौरे पर पहुंचे हैं. वह यहां करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
LIVE
Background
PM in Jammu Kashmir Live: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां का दौरा कर रहे हैं. रविवार को पीएम यहां करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें इस केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के हमेशा एक-दूसरे से जोड़ने वाला बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है. पीएम ने यह दौरा खास मौके पर चुना है. दरअसल आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है. इस खास अवसर पर वह सांबा जिले की पल्ली पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहीं से देश भर की 'ग्राम सभाओं' को संबोधित करेंगे. वह यहां से देश के हर जिले में 75 जलाशयों के विकास और पुनर्जीवन के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री 'अमृत सरोवर' नाम से एक नई पहल की शुरुआत भी करेंगे. पीएम करीब 11:50 पर जम्मू पहुंच गए थे.
कार्यक्रम से जुड़ी खास बात
पीएम इस दौरे में कई ऐसे विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे जो जम्मू कश्मीर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और उसके विकास में सहायक होगा.
- देश की सभी 700 ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे
- सांबा जिले की पल्ली पंचायत का दौरा करेंगे
- 322 पंचायतों को डिजिटल माध्यम से पुरस्कार राशि देंगे
- 20 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
- बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे
- दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन रोड पैकेजों की आधारशिला
- रेटले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
- हर जिले में 75 जल निकायों के विकास से जुड़ी 'अमृत सरोवर' का शुभारंभ
सुरक्षकर्मी हाई अलर्ट पर
बता दें कि पीएम के इस दौरे को लेकर सुरक्षाकर्मी हााई अलर्ट पर हैं. पीएम के आने से दो दिन पहले ही जम्मू में एक बड़ी आतंकी घटना को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक सैन्य अधिकारी शहीद भी हुए थे, जबकि 2 आतंकियों मार गिराया गया था. रविवार सुबह भी जम्मू में रैली स्थल से 8 किमी दूर एक संदिग्ध धमाके की सूचना थी.
- जम्मू में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- सांबा जिले की पल्ली पंचायत का दौरा करने वाले हैं
- पल्ली गांव की पुलिस, CRPF,SPG ने घेराबंदी की
- पल्ली की तरफ आने-जाने वाले हर रास्ते सील
- पल्ली गांव में रैली स्थल पर पुलिस-अर्धसैनिक बलों का डेरा
- पंचायत घर को कंटीले तार लगाकर सील किया गया
PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं ये महत्वपूर्ण बातें
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जो महत्वपूर्म बातें कहीं, वो इस प्रकार हैं.
- यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.
- जम्मू-कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए राज्य में तेजी से काम चल रहा है.
- इन प्रयासों से बहुत बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोज़गार मिलेगा
- आज अनेक परिवारों को गांवों में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं.
- ये स्वामित्व कार्ड गांवों में नई संभावनाओं को प्रेरित करेंगे.
- 100 जनऔषधि केंद्र जम्मू कश्मीर के गरीब और मिडिल क्लास को सस्ती दवाएं, सस्ता सर्जिकल सामान देने का माध्यम बनेंगे.
- पल्ली पंचायत देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत बनने की तरफ बढ़ रही है.
- आज मुझे पल्ली गांव में, देश के गांवों के जन प्रतिनिधियों के साथ जुड़ने का भी अवसर मिला है.
- इस बड़ी उपलब्धि और विकास के कामों के लिए जम्मू-कश्मीर को बहुत-बहुत बधाई.
- इस बार का पंचायती राज दिवस, जम्मू कश्मीर में मनाया जाना, एक बड़े बदलाव का प्रतीक है.
- ये बहुत ही गर्व की बात है, कि जब लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में ग्रास रूट तक पहुंचा है, तब यहां से मैं देशभर की पंचायतों से संवाद कर रहा हूं.
- बात डेमोक्रेसी की हो या संकल्प डेवलपमेंट का, आज जम्मू कश्मीर नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है.
- बीते 2-3 सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम बने हैं.
- दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो मुक्त हुआ है.
- आज हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं.
- जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है.
PM Modi Jammu Kashmir Visit: धरती को केमिकल मुक्त करना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि पानी का सीधा संबंध हमारी खेती से है, खेती का संबंध हमारी पानी की क्वॉलिटी से है. जिस तरह हम केमिकल खेतों में डाल रहे हैं उससे पानी और मिट्टी दोनों खराब हो रही है. हमें धरती मां को केमिकल से मुक्त करना होगा.
PM Modi Jammu Kashmir Visit: गांव के स्थर पर करें कचरे का प्रबंधन
प्रधानमंत्री ने कहा कि, मैं गांव के लोगों और पंचायत के लोगों से अपील करूंगा कि अलग-अलग एनजीओ और अन्य संगठनों के साथ मिलकर नए संसाधन विकसित करके कचरे का प्रबंधन अच्छे से करें. घरों से जो गीला और सूखा कचरा निकलता है, उसे घर में ही अलग करें. अगर आप ऐसा करेंगे तो यह आपके लिए सोने की तरह काम करेगा. मुझे यह अभियान गांव के स्तर पर शुरू करना है.
PM Modi Jammu Kashmir Visit: महिलाओं को दें पानी को व्यवस्थित करने का जिम्मा
प्रधानमंत्री ने बताया कि जब मैं गुजरात का सीएम था तो पानी को व्यवस्थित करने का जिम्मा मैंने महिलाओं को दिया. उन्होंने बखूबी इस काम को किया और इस चिंता को दूर कर दिया. पूरे देश की पंचायत से मेरी अपील है कि वह इस काम में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ें, अगर वह ऐसा करेंगे तो इस समस्या का समाधान होगा. हमें माताओं, बहनों और बेटियों की शक्ति पर भरोसा करना होगा, उन्हें प्रोत्साहित करना होगा.
PM Modi Jammu Kashmir Visit: पंजायती राज्य व्यवस्था में बहनों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
पीएम ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि गांव में हर शख्स को शिक्षा और अन्य सुविधाएं मिले. हर गांव का विकास हो. पंचायतों को और सशक्त बनाने की कोशिश हमारी सरकार कर रही है. पंचायती राज्य व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर हमारा जोर है.