प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को कहा कि विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा था. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर ने सभी इलाकों और सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास देखा है जो अब एक केंद्रशासित प्रदेश है.


जम्मू-कश्मीर के लिए 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं और देश के अन्य हिस्सों के लिए 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार जम्मू-कश्मीर में लोगों के दरवाजे पर पहुंची है.


यह मोदी की गारंटी है, बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह मोदी की गारंटी है और यह जारी रहेगी. जब मोदी की गारंटी वाली गांव-गांव तक पहुंच रही थी तो आप लोगों ने उसका स्वागत किया.जम्मू-कश्मीर के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब कोई सरकार उनके दरवाजे पर आई है. सरकार की योजना का जो हकदार है वो छूटेगा नहीं यही तो मोदी की गारंटी है' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर में सर्वांगीण विकास लाने में मुख्य बाधा थी, जिसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने निरस्त कर दिया. पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति मिल रही है और यह पूर्ववर्ती प्रदेश आज विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.


पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के विकास में सबसे बड़ी बाधा थी 370
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं. बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव... ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज हम एक नया जम्मू-कश्मीर बनते हुए देख रहे हैं. प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद-370 की थी, इस दीवार को भाजपा सरकार ने हटा दिया है. अब जम्मू कश्मीर संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है.'


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैंने सुना है, इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है. पूरे देश में आपकी जय जयकार होने वाली है. अच्छा है, लोगों को सही जानकारी मिलेगी. नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है. बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का निर्माण हुआ है.'


यह भी पढ़ें:-
1 रॉन्ग टर्न और करीब आ गए IndiGo के 2 विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर टल गया बड़ा हादसा!